जिया खान आत्महत्या मामले में आज आया CBI की कोर्ट का फैसला
जिया खान आत्महत्या मामले में आज आया CBI की कोर्ट का फैसलाKavita Singh Rathore - RE

जिया खान आत्महत्या मामले में आज हुई अंतिम सुनवाई, आया CBI की विशेष कोर्ट का फैसला

जिया खान आत्महत्या मामले में जिया की मां राबिया ने सूरज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस पर CBI की विशेष कोर्ट ने फैलसा सुरक्षित कर लिया था। जिसकी अंतिम सुनवाई आज होनी थी। अब यह फैसला सामने आचुका है।

राज एक्सप्रेस। अभिनेत्री जिया खान की मौत को 10 साल पूरे होने को हैं, लेकिन साल 2014 से इस मामले पर सिर्फ CBI जांच ही कर रही थी। बता दें, जिया की मौत 3 जून 2013 को आत्महत्या करने से हुई थी। इस मामले में आरोपी के तौर पर उनके बॉयफ्रेंड और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया था। हालांकि, कुछ ही वीक के जेल के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इस मामले में जिया की मां राबिया ने सूरज के खिलाफ मामला दायर कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले पर CBI की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था। मामले पर अंतिम सुनवाई आज होनी थी। अब यह फैसला सामने आचुका है।

आया CBI की विशेष कोर्ट का फैसला :

दरअसल, अभिनेत्री जिया खान की मौत को लेकर के बाद आज तक यह मामला कोर्ट में चला रहा था। हालांकि, साल 2016 में यह बात तो साफ़ हो गई थी कि, यह आत्महत्या थी जिया की किसी ने हत्या नहीं की थी। इसके बाद भी जिया की मां सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग करी रही। मामले में जब आज CBI की विशेष कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुनाया तो, अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। जी हां, आज यानी शुक्रवार (28 अप्रैल 2023) की सुबह हुई सुनवाई में कोर्ट ने सूरज पंचोली को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

CBI की विशेष कोर्ट के जज का कहना :

जिया खान आत्महत्या मामले की आज मुंबई में हुई सुनवाई में CBI की विशेष कोर्ट के जज एएस सैय्यद ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'सबूतों की कमी के कारण यह अदालत सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती है, इसलिए बरी किया जाता है।' याद दिला दें, जिया खान इससे पहले सलमान खान को टारगेट करते हुए कह चुकी हैं कि, "सब कुछ सही दिशा में चल रहा था और अभिनेता सलमान खान का फोन आने के बाद अचानक CBI ने जांच रोक दी।"

बरी होने के बाद दिया रिएक्शन :

जिया खान सुसाइड मामले में आज सूरज पंचोली को जब सभी आरोपों से बरी कर ददिया गया। उसके बाद सूरज पंचोली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहली बार रिएक्शन दिया है। सूरज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ जोड़ने वाला और दिल वाली इमोजी के साथ लिखा कि, "सच की हमेशा जीत होती है।"

जिया खान की मां का कहना :

सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही जिया खान की मां ने कहा, 'मैं एक बात कहूंगी कि, आज आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला खत्म हुआ है, लेकिन सवाल यह है कि मेरी बच्ची की मौत कैसे हुई? इसलिए मौत के कारण का अब तक पता नहीं लग पाया है। मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है।' इसके बाद उनसे पूछा गया था कि, 'क्या वे हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी ?' इस पर उन्होंने कहा- 'हां, क्यों नहीं।'

जिया ने लिखा था 6 पेज का सुसाइट नोट :

बताते चलें, जिया ने आत्महत्या करने से पहले 6 पेज का सुसाइट नोट लिखा था। इस नोट में उन्होंने लिखा था कि, 'मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती। एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।' बता दें, यह उन 6 पेज के नोट के कुछ विशेष पॉइंट्स है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com