Untold facts about Sridevi
Untold facts about SrideviSocial Media

Sridevi Birth Anniversary : श्रीदेवी से जुड़ी 40 अनसुनी बातें जो शायद आपको भी नहीं होगी पता

एक्ट्रेस श्रीदेवी कहीं न नहीं आज भी उनके फैन्स के दिलों में जिंदा हैं। उनके फैन्स को ध्यान में रखते हुए हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं। जो शायद अब तक आपको नहीं पता होंगी।

Sridevi Birthday Special : अपने हुस्न और एक्टिंग का जादू सब पर चलाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन उन्हें आज भी उनके फैंस बहुत याद करते हैं और उनसे जुड़े वीडियो और किस्से सुनना पसंद करते हैं। क्योंकि, कहीं न नहीं आज भी वह उनके फैन्स के दिलों में जिंदा हैं। उनके फैन्स को ध्यान में रखते हुए हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें आपको बताने जा रहे हैं। जो शायद अब तक आपको नहीं पता होंगी।

एक्ट्रेस श्रीदेवी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें :

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था और उनकी मृत्यु 24 फरवरी साल 2018 को हुई थी यह दिन सिनेमा जगत और उनके फैंस के लिए काफी दुखभरा था। बताते चलें, श्रीदेवी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं और उन्हें भारत के साथ ही दुनियाभर के लोग पसंद करते हैं। उनके फैन्स आज भी उन्हें देखने और उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए, श्रीदेवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जाने जो शायद आपको अब तक नहीं पता होंगी।

श्रीदेवी से जुड़ी 40 अनसुनी बातें :

  • श्रीदेवी भारत 'पहली महिला सुपरस्टार' के तौर पर जानी जाती थी।

  • उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था, जब वह 4 साल की थी उस समय फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें रोड क्रॉस करनी थी, लेकिन वह नर्वस हो गई थी इसके कारण उनका एक्सीडेंट हो गया था।

  • श्रीदेवी लाइफ को वर्तमान में जीना पसंद करती थी, यानी वह ज्यादा आगे तक की प्लानिंग करके कोई भी काम करना पसंद नही करती थी।

  • श्रीदेवी की 'दो बेटियां' हैं जिनके नाम उन्होंने बोनी कपूर की दो फिल्में 'जुदाई' और 'हमारा दिल आपके पास है' की हीरोइनों के नाम से रखा था।

  • फिल्म 'बाजीगर' में पहले दोनों हीरोइनों का किरदार श्रीदेवी जुड़वा के रूप में निभाने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की कहानी को देखते हुए उन्हें हटाकर दो अलग-अलग हीरोइनों 'काजोल' और 'शिल्पा शेट्टी' को लिया गया था।

  • साल 2015 में जब श्रीदेवी की मुलाकात 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' के एक्टर 'जॉनी डेप' से हुई तो, वह यह जानकर हैरान रह गए कि, श्रीदेवी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है तब उन्होंने श्रीदेवी से पूछा कि, आपने इन फिल्मों के लिए टाइम कैसे निकाला तो श्रीदेवी ने उत्तर दिया, 'यह चीज फिल्म टू फिल्म ही डिपेंड करती रही है।'

  • फिल्म 'लम्हे' की शूटिंग के दौरान ही श्रीदेवी के पिताजी की डेथ हो गई थी। अपने पिता जी का क्रियाकर्म करके जब वह दोबारा शूटिंग करने के लिए लंदन लौट आई तब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें एक कॉमेडी सीन करना था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी था, लेकिन बाद में उन्होंने इस बारे में जिक्र करते हुए बताया कि, उस समय उस कॉमेडी सीन को करना उनकी लाइफ की एक बड़ी चुनौती थी।

  • श्रीदेवी अपने नाम की स्पेलिंग 'SREEDEVI' लिखती थी, लेकिन एक फिल्म के क्रेडिट में हुई गलती के कारण अब तक उनके नाम की स्पेलिंग 'SHRIDEVI' लिखी जाती है।

  • फिल्म 'इंग्लिश इंग्लिश' में पहले श्रीदेवी कार्य नहीं करने वाली थी, एक दिन बोनी कपूर और फिल्म के डायरेक्टर के हस्बैंड एक साथ बैठे थे। इस फिल्म की स्टोरी सुनने के बाद उन्हें यह फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और श्रीदेवी ने इस फिल्म से ही कमबैक करने का मन बनाया। उनका यह फैसला जनता को बहुत पसंद आया था।

  • फिल्म 'इंग्लिश इंग्लिश' की डायरेक्टर और श्रीदेवी ने इस फिल्म के सेकंड पार्ट को बनाने का भी मन बनाया था, लेकिन श्रीदेवी अपनी फिल्म 'मॉम' और अपनी बेटी की फिल्म 'धड़क' के बाद ही किसी प्रोजेक्ट में काम करना चाहती थी। इसलिए यह फिल्म नहीं बन पाई।

  • श्रीदेवी को पूरे कैरियर काल में 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इनमें से 3 हिंदी फिल्म और 2 तमिल फिल्म के लिए दिया गया है।

  • फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग के दौरान उन्हें 103 डिग्री बुखार था, इसके बाद भी उन्होंने 'ना जाने कहां से आई है यह लड़की' गाने की शूटिंग बारिश में की थी जिसे जनता ने काफी पसंद किया था।

  • फिल्म 'जुरासिक पार्क' के डायरेक्टर ने 1993 में श्रीदेवी को इस फिल्म में कास्ट करने के लिए ऑफर दिया था, लेकिन श्रीदेवी को यह रोल पसंद ना आने के कारण उन्होंने इस ऑफर के लिए मना कर दिया था।

  • श्रीदेवी को पेंटिंग बनाने का बहुत शौक था, उनकी एक पेंटिंग 'Thoughts' को एक इंटरनेशनल हाउस ने एक्सेप्ट किया था, जिसके बदले उन्हें 10 लाख रूपये मिले थे और उन्होंने उसे चैरिटी में दे दिया था।

  • फिल्म 'वांटेड' के दौरान श्रीदेवी और सलमान खान की मुलाकात हुई थी, उस समय सलमान खान ने श्रीदेवी की पेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा था, आप को रेगुलर पेंटिंग करना चाहिए, जिसके बाद से श्रीदेवी रेगुलर पेंटिंग करने लगी थी और उन्होंने सोनम कपूर की भी एक पेंटिंग बनाई थी।

  • श्रीदेवी की माँ के गलत इलाज होने के कारण ही अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने वहां के सभी हॉस्पिटल के लिए नई पॉलिसी बनाई थी, इस पॉलिसी के तहत सभी डॉक्टर को मरीज के इलाज की रिपोर्ट तैयार करनी पड़ती है।

  • फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान ही श्रीदेवी की मम्मी की डेथ हुई थी और उन्होंने अपनी मम्मी की चिता को अग्नि स्वयं दी थी, जबकि हिंदू धर्म के हिसाब से कोई भी महिला चिता को अग्नि नहीं देती है, लेकिन इस पर श्रीदेवी का कहना था कि, 'मेरी मां ने मुझे बेटे की तरह पाला है।'

  • साल 2013 में श्रीदेवी को पद्म श्री अवार्ड से भी नवाजा गया था।

  • श्रीदेवी ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी क्योंकि, उन्होंने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था इसलिए ही उन्हें 'Gifted Artist' भी कहा जाता था।

  • श्रीदेवी ने कभी भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली, इसके बाद भी वह काफी अच्छा डांस कर लेती थी।

  • श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती एक साथ फिल्म में काम करने के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे भी चले, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती पहले से मेरिड थे। हालांकि इस तरह की खबरें भी आई कि, दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है। एक मैगजीन ने दोनों के मैरिज सर्टिफिकेट को भी पब्लिश किया था, लेकिन श्रीदेवी को दूसरी वाइफ होना पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने इस रिलेशन को खत्म कर दिया था।

  • साल 2002 में आई फिल्म 'शक्ति दा पॉवर' से श्रीदेवी फिर से डेब्यू करने वाली थी, लेकिन उस समय वह दूसरी बार प्रेग्नेंट थी, जिसके कारण उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।

  • फिल्म 'बाहुबली' में श्रीदेवी को शिवगामी का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन कुछ पर्सनल कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

  • 1980 के समय में श्रीदेवी एक फिल्म के लिए 'दस लाख रुपए' चार्ज किया करती थी। जो कि एक बहुत बड़ा अमाउंट था।

  • फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की रिलीज के बाद श्रीदेवी की एक्टिंग की इस कदर तारीफ हुई कि, फिल्म के नाम को मिस्टर इंडिया की जगह 'मिस इंडिया' का टैग तक दिया गया था।

  • फिल्म 'बेटा' में माधुरी दीक्षित की जगह पहले यह रोल श्रीदेवी को दिया गया था, लेकिन अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी।

  • माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी ने एक साथ एक फिल्म में काम किया था, इस फिल्म का नाम 'जमीन' था, लेकिन फाइनेंस कारणों से यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी।

  • फिल्म 'डर' में पहले शाहरुख खान के अपोजिट श्रीदेवी को रोल मिला था, लेकिन इस फिल्म में एक्ट्रेस का कम रोल होने के कारण उन्होंने से रोल को करने से मना कर दिया और बाद में रोज जूही चावला ने किया था।

  • श्रीदेवी ने 10 साल तक अपनी किसी फिल्म को डब नहीं किया था, क्योंकि उनकी हिंदी बहुत खराब थी। इतना ही नहीं उनकी एक फिल्म अभिनेत्री रेखा ने भी डब की थी। श्रीदेवी ने पहली अपनी जो फिल्म डब की थी वो चांदनी थी, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी।

  • फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के गाने की शूटिंग के लिए श्रीदेवी ने 27 किलो की ड्रेस पहना था और इस गाने की शूटिंग 15 दिनों तक चली थी।

  • फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते इस फिल्म की शूटिंग कभी पूरी नहीं हो सकी। बाद में 2004 में इसे बिना कंप्लीट किए ही रिलीज कर दिया गया।

  • फिल्म 'लाडला' की शूटिंग के दौरान ही दिव्या भारती की डेथ होने के बाद यह रोल श्रीदेवी को मिला और सारे सीन दोबारा शूट किए गए।

  • श्रीदेवी ने कई फिल्मों में एक्टिंग के साथ प्लेबैक सिंगिंग भी की है।

  • फिल्म 'अजूबा' में पहले डिंपल कपाड़िया के जगह श्रीदेवी को लिया जा रहा था लेकिन श्रीदेवी ने स्वयं इस रोल को छोड़ दिया था।

  • श्रीदेवी को अपनी फिल्म 'सदमा' में काफी पसंद थी, जो उन्होंने कमल हसन के साथ की थी।

  • श्रीदेवी 'माइकल जैकसन' की बहुत बड़ी फैन थी, उन्होंने माइकल जैकसन की पेंटिंग भी बनाई थी।

  • श्रीदेवी कभी भी किसी भी फिल्म का पूरा क्रेडिट अकेले लेना पसंद नहीं करती थी, उनका मानना था कि, फिल्म बनाने वाले को मुख्य क्रेडिट मिलना चाहिए। हम तो सिर्फ एक्ट्रेस है हमें जैसा रोल मिलता है हम उसे निभाते हैं।

  • करण जौहर की फिल्म 'सिद्दत' में श्रीदेवी को लिया गया था, ये फिल्म 2019 में रिलीज होनी थी।

  • श्रीदेवी की अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ कभी भी अच्छी दोस्ती नहीं रही, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों को दोस्ती करने के लिए एक रूम में बंद कर दिया गया था, लेकिन 1 घंटे तक बंद रहने के बाद भी दोनों के बीच एक शब्द बात नहीं हुई। हालांकि बाद में दोनों में दोस्ती हो गई थी।

  • अभिनेत्री श्रीदेवी की मृत्यु आज भी एक रहस्य बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com