सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले मामले में बोले आमिर खान के भाई फैसल खान

सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी एक राज़ बनी हुई है। किसी को नहीं पता कि उसने आत्महत्या की या उसका मर्डर हुआ है। इसी बीच आमिर खान के भाई फैसल खान ने सुशांत सिंह की मौत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
सुशांत की मौत वाले मामले में बोले आमिर खान के भाई फैसल खान
सुशांत की मौत वाले मामले में बोले आमिर खान के भाई फैसल खानSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीबुड के धोनी कहे जाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 साल से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में यह बात साफ़ नहीं हो पाई है कि, सुशांत ने आत्महत्या की है या उनका मर्डर हुआ है। हालांकि, CBI की जांच अभी भी जारी है। इन दो सालों के दौरान एक-एक करके सुशांत की मौत को लेकर नए-नए दावे सामने आते रहे हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी एक राज़ बना हुआ है। किसी को नहीं पता कि उसने आत्महत्या की या उसका मर्डर हुआ है। इसी बीच आमिर खान के भाई फैसल खान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

फैसल खान ने दिया सुशांत की मौत पर बयान :

भले ही आज बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी उनके चर्चे होते हैं। सुशांत मामले में देश की जनता की मांग पर CBI जाँच शुरू हुई। इस मामले में ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने पर यह मामला 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो' (NCB) के हाथ में चला गया था। इसके बाद कई बड़े खुलासे हुए थे, लेकिन सुशांत खुद मरा या उसे किसी ने मारा इस बात का खुलासा नहीं हो सका। सुशांत की मौत को लेकर कई लोग आज भी अपने विचार प्रकट करते नज़र आते हैं। ऐसे ही अब आमिर खान के भाई फैसल खान (Faisal Khan) ने सुशांत सिंह की मौत को लेकर कहा कि,

"मुझे पता है सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, उम्मीद है कि सच सामने आएगा। ये केस कब खुलेगा ये तो वक्त ही बताएगा। इसमें कई एजेंसियां शामिल हैं। फिलहाल इस केस की जांच चल रही है, लेकिन ये बात भी सच है कि, कई बार सच सामने नहीं आता। मैं बस प्रार्थना करता हूं कि, सच सामने आए ताकि सभी चीजों के बारे में पता चले।"

फैसल खान, एक्टर

फैसल खान का कहना :

अपने इस बयान के अलावा फैसल खान (Faisal Khan) ने एक इंटरव्यु के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हुई चर्चा के दौरान कहा कि 'मैं बॉलीवुड बायकॉट को सपोर्ट करता हूं। नया आदमी बढ़ता है। सुशांत बन जाता, लेकिन उसका मर्डर कर दिया गया। किसने किया ये तो मुझे नहीं पता। काफी मिस्टीरियस बात थी। बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उसे साइन करके छोड़ा। काम अच्छा था, कॉन्फिडेंस तोड़ने के लिए सुशांत को नीचा दिखाया गया। एक ऐसा वक्त आएगा कि इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी। इंडस्ट्री का डाउनफॉल शुरू हो गया है।'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत :

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में ही 14 जून 2020 को हुई थी, लेकिन उनकी मौत का कारण पता लगाने के लिए अभी CBI जांच अब तक जारी है। इस मामले में शुरुआती जांच मुंबई पुलिस ने की थी जिसके बाद इस मामले से बिहार पुलिस, NCB, CBI और ED के नाम भी जुड़ते गए। हालांकि, इतनी जांच होने के बाद भी आजतक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com