अभिनेता अमिताभ बच्चन और राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना
अभिनेता अमिताभ बच्चन और राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोनाKavita Singh Rathore - RE

अभिनेता अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना

देश-विदेश के कई बड़े दिग्गज कलाकार, क्रिकेटर और नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, अब सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की खबर सामने आई है।

मुंबई, भारत। भारत में अब कोरोना का आंकड़ा और खतरा अब काफी कम हो गया है। हालांकि, अब भी देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ ही रहे हैं। वहीं, जैसा कि, सभी जानते है कि, यह बीमारी अमीर-गरीब, नेता और अभिनेता या कोई बड़ी हस्ती को देख कर नहीं होती है। कोरोना किसी को भी हो सकता है। इसके अलावा अब तक देश-विदेश के कई बड़े दिग्गज कलाकार, क्रिकेटर और नेता कोरोना की चपेट में आचुके हैं। वहीं, अब सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की खबर सामने आई है।

अमिताभ बच्चन को फिर हुआ कोरोना :

देश में अब भी कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच देश में अब लगभग एक बड़ा वर्ग कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुका हैं। इसलिए कोरोना को लेकर डर अब कम हो गया है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर सामने आई है। बताते चलें, इस बार अमिताभ बच्चन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि,

'अभी-अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।'

अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड अभिनेता

कौन करेगा KBC -14 होस्ट ?

बताते चलें, अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC -14) को होस्ट कर रहे है। ऐसे में अब एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, उनके कोरोना से संक्रमित होने के बाद KBC में उनकी जगह अब कौन होस्ट करेगा। क्योंकि, अब वह आइसोलेट हो गए है और इस कारण वह शूटिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, जल्द ही इस बारे में भी जानकारी सामने आ जाएगी।

राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित :

बताते चलें, 27 अगस्त से UAE में एशिया कप शुरू होने जा रहा है। उससे पहले भारत कि टीम को एक झटका देने वाली खबर यह सामने आई है कि, टीम के हेड कोच और शानदार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया हैं। राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने कि जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को दी है। अब राहुल द्रविड़ अपनी कोरोना कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगे।

BCCI के सचिव ने दी जानकारी :

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ''टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के UAE जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com