एक्टर महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन, कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

महेश बाबू (Mahesh Babu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर आई है कि, महेश बाबू के बड़े भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू (Ramesh Babu) का शनिवार देर रात निधन हो गया है।
एक्टर महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन
एक्टर महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधनSocial Media

साउथ के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में खबर आई है कि, महेश बाबू के बड़े भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू का शनिवार देर रात निधन हो गया है। वे 56 साल के थे और लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। रमेश के निधन की खबर ऐसे समय में आई है, जब महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। रमेश बाबू के निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी हैं। रमेश बाबू के निधन पर साउथ फिल्मों के कई सेलेब्स पोस्ट शेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

परिवार वालों ने जारी किया स्टेटमेंट:

रमेश बाबू के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की है। परिवार वालों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा है, "यह बहुत दुख के साथ है कि, हम अपने प्यारे घट्टामनेनी रमेश बाबू गरु के निधन की घोषणा करते हैं। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।"

उन्होंने आगे लिखा, "वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि, वे महामारी के मानदंडों का पालन करें और श्मशान स्थल पर इकट्ठा होने से बचें।"

निर्देशक रमेश वर्मा ने शेयर किया पोस्ट:

निर्देशक रमेश वर्मा ने पोस्ट शेयर कर रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रमेश वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "यह सुनकर स्तब्ध हूं, रमेश बाबू गरु अब नहीं रहे। कृष्णा गरु, महेश बाबू गरु और पूरे परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।"

चिरंजीवी ने शेयर किया पोस्ट:

वहीं साउथ अभिनेता चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "श्री कृष्ण गरु, महेश बाबू और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर परिवार को इस दुखद क्षति से निपटने की शक्ति प्रदान करें।"

साई धर्म तेज ने शेयर किया पोस्ट:

साउथ अभिनेता साई धर्म तेज ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "रमेश बाबू के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। #GhattamaneniRameshBabu garu।"

इन फिल्मों में किया काम:

वहीं अगर महेश बाबू के भाई रमेश बाबू की फिल्मी करियर के बारे में बात करें, तो रमेश बाबू भी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थे। उन्होंने साल 1947 में फिल्म 'अल्लूरी सीतारामाराजू' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद रमेश बाबू ने 'ना इले ना स्वर्गम', 'अन्ना चेलेलु', 'चिन्नी कृष्णुडु', 'पच्चा थोरानम', 'मुग्गुरु कोडुकुलु', 'सम्राट', 'कृष्ण गरी अब्बायी', 'बाजार राउडी', 'कलियुग कर्णुडु', 'ब्लैक टाइगर', 'आयुधम', 'कलियुग अभिमन्युडु' जैसी कई तमिल फिल्मों में काम किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com