एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुईं थी गिरफ्तार

सैंडलवुड ड्रग्स मामले में महीनों से सलाखों के अंदर बंद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को राहत मिली है। रागिनी को आज (21 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुईं थी गिरफ्तार
एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुईं थी गिरफ्तारSocial Media

राज एक्सप्रेस। सैंडलवुड ड्रग्स मामले में महीनों से सलाखों के अंदर बंद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को राहत मिली है। रागिनी को आज (21 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ज़्यादा से ज़्यादा यही लगता है कि, रागिनी ने ड्रग्स का सेवन किया था। सिर्फ उस आधार पर उस पर नारकोटिक्स का व्यापार करने का आरोप लगाया जाना सही नहीं।

सैंडलवुड ड्रग्स केस के नाम से चर्चित इस मामले में बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 4 सितंबर को रागिनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने जमानत याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि, रागिनी पर पर अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से संबंध रखने और रेव पार्टी करवाने के गंभीर आरोप हैं।

बता दें कि, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी एवं अन्य को जमानत नहीं देने से संबंधित कर्नाटक उच्च न्यायालय के पिछले साल तीन नवंबर के फैसले को रद्द कर दिया। बता दें कि, जब रागिनी को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त अस्पताल में भी उन्होंने खूब हंगामा किया था।

आपको बता दें कि, ये मामला सितंबर में उस समय सामने आया था जब एनसीबी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो बंगलुरू में हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था। इस मामले की जांच के लिए कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। बाद में इसमें रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी की भी गिरफ्तारी हुई थीं। गिरफ्तारी के बाद रागिनी का पहला डोप टेस्ट कराया गया। जहां उन्होंने सैम्पल के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com