क्रूज ड्रग्स पार्टी: सुनील के बाद आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्स
क्रूज ड्रग्स पार्टी: सुनील के बाद आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्सSyed Dabeer Hussain - RE

क्रूज ड्रग्स पार्टी: सुनील के बाद आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ये सेलेब्स, देखें पोस्ट

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त NCB की कस्टडी में हैं। आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद कई सेलेबस ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में हैं। आर्यन खान के गिरफ्तारी के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं, सलमान खान SRK और गौरी से मिलने उनके घर 'मन्नत' पहुंचे। अब बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटियों ने भी आर्यन का बचाव किया है।

पूजा भट्ट ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को जब आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर मिली, तो उन्होंने अपने ट्विटर पर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। पूजा भट्ट ने शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए कहा, "मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, इसलिए नहीं कि आपको जरूरत है, बल्कि इसलिए यह वक्त भी गुजर जाएगा।"

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने किया ट्वीट:

सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "वो सभी लोग, जो बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, क्या उन्हें फिल्म स्टार्स के खिलाफ की गई एनसीबी री सभी रेड याद हैं? हां, कुछ भी नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ है। बॉलीवुड को तमाशा बना दिया गया है। ये मशहूर होने की कीमत है।"

वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों के लिए, फिल्मी सितारों पर सभी एनसीबी छापे याद हैं? हाँ कुछ नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ। यह एक तमाशा है। यह प्रसिद्धि की कीमत है।"

नफीसा अली ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली (Nafisa Ali) ने भी आर्यन खान का बचाव किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "आर्यन के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। मदद करने की जरुरत है, न कि नष्ट करने की।"

सुनील शेट्टी ने कही यह बात:

वहीं इससे पहले सुनील शेट्टी ने कहा था, "जब कहीं पर छापा मारा जाता है, तो बहुत से लोगों को हिरासत में लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि बच्चों ने कुछ सेवन किया होगा या कुछ किया होगा। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि प्रक्रिया जारी है, उस बच्चे को सांस लेने दें। जब भी बॉलीवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया हर कोण पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है और मान लेता है कि हर कोई ऐसा ही है। मुझे लगता है कि बच्चे को एक मौका दिया जाना चाहिए और असली रिपोर्ट सामने आने दी जानी चाहिए। तब तक, वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि वह हमारी जिम्मेदारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com