कोरोना जैसी आपदा के समय में एंजलीना जोली मदद के लिए आगे आईं

कोरोना वायरस महामारी जैसी आपदा के समय में मदद के लिए बहुत से लोग आगे आ रहे हैं। इन्हीं लोगों में आज एक नया नाम हॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस एंजलीना जोली का भी शामिल हो गया है।
Angelina Jolie come Out to Help In Corona Disaster
Angelina Jolie come Out to Help In Corona DisasterKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। चाइना से शुरू हुई कोरोना वायरस जैसी महामारी से अब तक लाखों लोगों की मौत हो गई है, इस भयानक महामारी की चपेट में आने से जनता को बचाने के लिए अलग-अलग देश कोई ना कोई उपाय कर रहे हैं। वहीं, बहुत से लोग इस आपदा के समय में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं लोगों में आज एक नया नाम एंजलीना जोली का भी शामिल हो गया है।

एंजलीना जोली ने की बच्चों की मदद :

दरअसल, हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने कोरोना जैसी महामारी के चलते स्कूल से लंच मिलना बंद होने वाले उन बच्चों के खानपान के लिए 10,00,000 डॉलर की राशि दान में दी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना जोली ने 'नो किड हंगरी' नाम की एक चैरिटी को 10,00,000 डॉलर दान किए। खबरों के अनुसार, इस राशि में से 20,00,000 डॉलर की राशि का उपयोग 30 राज्यों के कम आय वाले परिवारों और उनके बच्चों के भोजन की सुविधा के लिए किया गया है। इसके अलावा बची राशि का इस्तेमाल भी ऐसे ही बच्चों और उनके परिवारों के भोजन के लिए किया जाएगा।

एंजिला जोली का कहना :

एंजिला जोली ने कहा कि, 'कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण लगभग 100 करोड़ से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।' बताते चलें, एंजलीना जोली ऐसे बच्चों की बात कर रही हैं जिन्हें स्कूल से ही भोजन मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि, कई बच्चे स्कूल में रहने के दौरान मिलने वाली देखभाल और पोषण पर निर्भर है, जिसमें अमेरिका के करीब दो करोड़ बच्चे भी शामिल हैं। 'नो किड हंगरी' ऐसे ही बच्चों तक अधिक से अधिक संख्या में मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

मदद के लिए अन्य नाम भी हैं शामिल :

आपको बता दें, कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान मदद के लिए आगे आने वालों में एंजेलिना जोली के साथ ही जेनिफर गार्नर और एमी ऐडम्स का नाम भी शामिल है। इन लोगों ने पिछले हफ्ते ही ऐसे लोगों की मदद की थी। वहीं, मदद के लिए आगे आई बड़ी हस्तियों में रेयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली का नाम भी शामिल है उन्होंने फूड बैंकों को एक मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की।

इसी सूची में सिंगर रिहाना का नाम भी शामिल है, रिहाना ने अपने 'क्लारा लियोनेस फाउंडेशन' के द्वारा 5 मिलीयन डॉलर की राशि का दान दिया। रिहाना ने कई संगठनों को समर्थन देने का संकल्प लिया था, जिसके चलते उन्होंने यह दान किया। इसमें फूडबैंक भी शामिल हैं। उनके द्वारा दिया हुआ दान चिकित्सा कर्मचारियों और मेडिकल उपकरण आपूर्ति करने के लिए दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com