Bhuvan Bam Got Lokmat Most Stylish Award 2019
Bhuvan Bam Got Lokmat Most Stylish Award 2019Bhuvan Bam Instagram Account

जाने कौन हैं वो, जिन्हे मिला "लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019"

जानिए कौन हैं वो, जिन्हें सब यूट्यूब की दुनिया का चमकता सितारा कह रहे हैं। जिसे हाल ही में मिला है "लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019"

हाइलाइट्स :

  • यूट्यूब की दुनिया का चमकता सितारा है भुवन बाम

  • भुवन को मिला "लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019"

  • पहले भी कई अवार्ड्स मिल चुके हैं भुवन बाम को

  • भुवन अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहते हैं

राज एक्सप्रेस। आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे शायद कुछ सालों पहले तक कोई नहीं जानता था, लेकिन आज उन्हें मोस्ट स्टाइलिश होने का ख़िताब मिला है। ये यूट्यूब की दुनिया पर राज करते हैं। हम इन्हें इनके चैनल "बीवी के वाइंस" के नाम से जानते हैं और इनका नाम "भुवन बाम" है। भुवन को हाल ही में कई अवार्ड से मिले हैं, लेकिन फिलहाल भुवन को "लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019" होने का ख़िताब मिला है।

कौन हैं भुवन बाम :

भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया में राज करने वाला एक कॉमेडियन, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर, कंपोजर है। भुवन का जन्म बड़ोदरा में 22 जनवरी 1994 को हुआ था, भुवन के पिता नार्थ इंडिया और माँ महाराष्ट्र से हैं, वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं, भुवन अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं। भुवन का एक बड़ा भाई अमन है, जो पायलट है। उसकी स्कूलिंग ग्रीन है पब्लिक स्कूल में हुई थी। भुवन बाम अपने स्कूल और दोस्तों के सबसे एंटेरटेनिंग स्टूडेंट हुआ करते थे।

भुवन का करियर :

भुवन बाम ने कभी सोचा भी नहीं होगा नहीं होगा कि, उससे इतना सब मिलेगा या उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि, वह अपना करियर यूट्यूब की दुनिया पर बनाएगा। भुवन को बचपन से ही सिंगिंग का शोक था और उसका सपना भी एक सिंगर बनने का ही था, उसने अपने करियर की शुरुआत एक कैफे के बाहर बैठकर गिटार बजा कर की है। भुवन को अचानक ही सफलता मिली क्योंकि, जहां देश में कई चीजे बंद हो रही थी।

इस मुद्दे को लेकर भुवन ने एक गाना बनाया, परंतु जब भी गाना वायरल हुआ तो उसके पास पुलिस की धमकी तक आ गई। इसके बाद भुवन ने अपना कोई वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जो पाकिस्तान में काफी वायरल हुआ और पसंद किया गया। उसके कुछ समय के बाद से तो भुवन ने अपनी मेहनत और लगन से इतनी सफलता हासिल की।

10 मिलियन सब्स्क्राइबर :

पिछले कुछ सालों में भुवन बाम ने अपनी काबिलियत के दम पर कई अपार सफलता हासिल की और यूट्यूब (Youtube) पर 10 मिलियन सब्स्क्राइबर पाने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर बन गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया की दुनिया में तो भुवन को मल्टी टैलेंटेड, वन-मैन-आर्मी जैसे कई नामों से बुलाया जाता है। हाल ही में भुवन को कई अवार्ड भी मिले हैं।

अवार्ड्स :

  • लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड 2019 (Lokmat Most Stylish Award 2019)

  • ET इंटेटेनर गेम चेंजर ऑफ द इंडिया (ET Game Changers)

  • influencEx19 अवार्ड

  • इंटेटेनर ऑफ़ द ईयर 2018 अवार्ड (Entertainer of the Year 2018 Award)

  • फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare award)

  • मोस्ट वाइरल कंटेंट क्रिएटर अवार्ड (Most viral content creator award)

  • कॉस्मोपॉलिटन ब्लॉगर अवार्ड 2019 (Cosmopolitan blogger award 2019)

  • आइकोनिक अचीवर अवार्ड 2018 (Iconic Achievers Award 2018)

  • यूट्यूब डायमंड (Youtube diamond)

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com