सुशांत के नाम से नहीं था कोई सिम कार्ड, जो नंबर इस्तेमाल करते थे

सुशांत सिंह मामले में बिहार पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। बिहार पुलिस के मुताबिक, कई दिनों से सुशांत मोबाइल में जिस सिम का यूज कर रहे थे, वह उनके नाम पर नहीं थे।
सुशांत के नाम से नहीं था कोई सिम कार्ड, जो नंबर इस्तेमाल करते थे
सुशांत के नाम से नहीं था कोई सिम कार्ड, जो नंबर इस्तेमाल करते थेSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग 45 दिन से ज्‍यादा हो गया है। मुंबई पुलिस लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक किसी ठोस निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की तह तक जाने के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुँचकर अपना काम कर रही है। इस मामले में बिहार पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। बिहार पुलिस के मुताबिक, कई दिनों से सुशांत मोबाइल में जिस सिम का यूज कर रहे थे, वह उनके नाम पर नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, उनमें से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर है। पुलिस ने बताया कि, अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) ट्रैक कर रहे हैं।

14 जून से पहले सुशांत की किन-किन लोगों से बात हुई थी पुलिस यह भी निकालेगी। दूसरी तरफ पटना पुलिस की टेक्निकल सेल भी जांच में जुटी है। पटना पुलिस ये भी जानना चाहती है कि, आखिर सुशांत दो सिम का इस्तेमाल क्यों कर रहे थे और क्यों दोनों सिम उनके नाम पर नहीं था।

दिशा सलियन की फैमिली से मिलेगी पुलिस:

बता दें कि, बिहार पुलिस सुशांत की मौत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन के परिवार से भी पूछताछ की तैयारी में है। दिशा के परिजनों से पूछताछ के लिए बिहार पुलिस ने कई बार फोन किया, लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, बाद में उनसे संपर्क करके पूछताछ होगी। पुलिस दोनों के मौत के बीच कुछ कनेक्शन तो नहीं है यह जानने की कोशिश में है।

डीजीपी का कहना:

डीजीपी ने कहा कि, सुशांत मामला एक बड़ी मिस्ट्री बन गया है। इससे पर्दा उठना चाहिए। बिहार पुलिस जांच में सक्षम है। परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआई जांच के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन लोगों को इन मामले में आरोपी बनाया गया है वे भागते फिर रहे हैं। बिहार पुलिस इतनी आसानी से मामले को जाने नहीं देगी। हम सबके सामने सच्चाई लाकर रहेंगे।

उलझती जा रहा है सुशांत सिंह का सुसाइड केस:

बॉलीवुड अभिनेता सुशां​त सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी और भी ज्यादा उलझ गई है। इस मामले में अब ​महाराष्ट्र पुलिस के साथ बिहार पुलिस की शामिल हो गई है। जांच में पता चला है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने पूजा पाठ के लिए अपने बैंक से मोटी रकम निकाली थी। बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने 14 जुलाई 2019 को पूजा के नाम पर 45,000 रुपये निकाले थे। इसके बाद 22 जुलाई 2019 को 55,000 और 36,000 रुपये निकाले। इसके बाद 2 अगस्त 2019 को 86,000 रुपये जबकि 8 अगस्त 2019 को 11,000 रुपये निकाले। इसके बाद 15 अगस्त 2019 को एक बार फिर पूजा कराने के लिए 60,000 रुपये निकाले गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com