गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, BMC ने दर्ज करवाई FIR

'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ BMC ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज करवाया है। हालांकि, अभी तक बीएमसी की तरफ से नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, BMC ने दर्ज करवाई FIR
गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, BMC ने दर्ज करवाई FIRSocial Media

'बिग बॉस 7' की विनर और बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने एफआईआर दर्ज की है। गौहर खान पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गाइडलाइन्स का पालन ना करने का आरोप लगा है, जिसके बाद बीएमसी ने ये कड़ा कदम उठाया है। BMC का कहना है कि, कोविड 19 की गाइडलाइन्स सभी के लिए समान हैं। गाइडलाइन्स के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होंगे ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि, सभी वायरस को हराने में हमारा साथ दें।

बीएमसी ने किया ट्वीट:

इस मामले को लेकर बीएमसी (BMC) ने भी ट्वीट किया है। बीएमसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, "शहर के लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बीएमसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हुए पाई गई थीं। ये नियम सभी के लिए समान हैं और हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि, वे कोरोना नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना से निजात दिलाने में मदद करें।" हालांकि इस ट्वीट में बीएमसी ने एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है।

वहीं, सूत्रों के अनुसार, ये एफआईआर गौहर खान के खिलाफ दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि, गौहर पर आरोप है कि वो कोरोना से संक्रमित हैं और नियमों का पालन ना करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, गौहर ने मुंबई में 11 मार्च को मुंबई में कोविड टेस्ट करवाया था। टेस्ट के बाद वे सीधे दिल्ली चली गईं थी और वहां एक और टेस्ट 12 मार्च को भी करवाया था। मुंबई वाली रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव मिली और दिल्ली वाली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। BMC का आरोप है कि, संक्रमण की पुष्टि के बाद BMC के लोगों ने फोन और मैसेज से उन्हें जानकारी देने के भी प्रयास किया, लेकिन एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं आया।

ये कलाकार हो चुके हैं कोरोना का शिकार:

बता दें कि, कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र के नागपुर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, निल भट्ट, तारा सुतारिया, आशीष विद्यार्थी समेत कई सेलेब्‍स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सभी स्टार्स अपने घरों में सेल्फ क्वारनटीन हैं और सावधानियां बरत रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com