नेपोटिज्म पर बोले बॉबी देओल, सरनेम के दम पर इंडस्ट्री में नहीं टिक सकते

Bobby Deol On Nepotism: अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में बॉलिवुड में चल रही नेपोटिज्म की बहस पर कहा कि, सरनेम के दम पर 25 साल तक इंडस्ट्री में टिका नहीं रहा जा सकता है।
Bobby Deol On Nepotism
Bobby Deol On NepotismSocial Media

Bobby Deol On Nepotism: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बॉबी देओल को हिंदी फिल्मों में आए ढ़ाई दशक हो गए हैं। 50 वर्षीय अभिनेता, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे हैं। इन दिनों बॉबी देओल अपनी वेब सीरीज 'आश्रम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'आश्रम' MX Player पर रिलीज हुई है, जिसको अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस बीच ऐक्‍टर को हिंदी फिल्म इंडस्‍ट्री में 25 साल पूरे हो गए। हाल ही में उन्‍होंने बॉलिवुड में चल रही नेपोटिजम की बहस पर कहा कि, सरनेम के दम पर 25 साल तक इंडस्ट्री में टिका नहीं रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, परिवार की पृष्ठभूमि कभी भी एक अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में जीवित नहीं रहने दे सकती, लेकिन कड़ी मेहनत और प्रतिभा से कोई भी शख्स ऐसा कर सकता है।

बॉबी देओल ने कही यह बात:

बॉबी देओल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सिर्फ पारिवारिक पृष्ठभूमि कलाकार को फिल्मों की इस गला-काट दुनिया में नहीं रहने दे सकती लेकिन कड़ी मेहनत और टैलंट के दम पर ऐसा हो सकता है। इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए जरूरी है कि, हमारा काम अच्छा हो। हर कोई किसी न किसी परिवार से आता है लेकिन केवल आपके परिवार का नाम आपको इंडस्‍ट्री में 25 साल तक नहीं टिके रहने दे सकता है।"

बॉबी देओल ने आगे कहा, "हमारे माता-पिता हमें अच्छी शिक्षा, परवरिश, सब कुछ देते हैं। जब बच्चे बड़े होते हैं तो डॉक्टर की इच्छा अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने की होती है, वैसा ही हर फील्‍ड के लिए है। फिर चाहे बिजनेसमेन हो, मीडिया से जुड़ा कोई हो, सभी चाहते हैं कि, उनके बच्चे उनके नक्‍शेकदम पर चलें। मेरे पिता ऐक्‍टर हैं, इसलिए उन्होंने हमारे लिए वही सोचा। शुरुआत में इसका फायदा होता है लेकिन उसके बाद की जर्नी तो अकेले ही करनी पड़ती है।"

बॉबी ने आगे कहा, मैं अपने करियर की शुरुआत से ही प्रकाशजी के साथ काम करने की कोशिश कर रहा हूं। वो एक अनुभवी और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं। इसलिए जैसे ही मुझे उनके ऑफिस से मिलने के लिए फोन आया, मैं बहुत उत्साहित था। उन्होंने मुझे कहानी सुनाकर यह किरदार निभाने के लिए कहा तो मैं आश्चर्यचकित था, क्योंकि किसी ने कभी सोचा ही नहीं था कि, मैं ऐसे चरित्र भी निभा सकता हूं। आश्रम' में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, अनुप्रिया गोयनका और दर्शन कुमार जैसे अन्य कलाकार भी हैं। इसकी स्ट्रीमिंग एमएक्स प्लेयर पर हो रही है।

गौरतलब है कि, इस समय बॉबी देओल ने ओटीटी पर अपना जोरदार डेब्यू किया है। उनकी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' हाल ही में रिलीज हुई थी। उनकी वेब सीरीज आश्रम भी रिलीज कर दी गई है। पुलिस ऑफिसर और बाबा के रोल में बॉबी को खूब तारीफ मिल रही है। उनका काम सभी को पसंद आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com