अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, ट्विटर के जरिए दी जानकारी

दिलीप कुमार को बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, ट्विटर के जरिए दी जानकारी
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार, ट्विटर के जरिए दी जानकारीSocial Media

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार की हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आया है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की गई है। इस ट्वीट में दिलीप कुमार की तरफ से अस्पताल की टीम और डॉक्टर्स की धन्यवाद किया गया है।

दिलीप कुमार के ट्विटर के जरिए मिली जानकारी:

दिलीप कुमार के ट्विटर से किए गए ट्वीट में लिखा है, "आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप साहब हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं। आप लोगों का असिमित प्यार और स्नेह, हमेशा साहब के दिल को छू जाता है- Faisal Farooqui #DilipKumar #healthupdate"

सामने आया वीडियो:

अस्पताल के बाहर से घर जाते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है। सामने आए वीडियो में दिलीप कुमार को अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर से एम्बुलेंस की ओर ले जाते हुए देखा जा रहा है। जहां से उन्हें घर ले जाया गया।

बता दें कि, इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि, दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उनकी पत्नी व अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। इससे पहले खबर आई थी कि, उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ।

कुछ दिन पहले अस्पताल से सामने आई तस्वीर:

हाल ही में दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अस्पताल में खींची गई उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दिलीप कुमार बेड पर बैठे हुए नजर आए और सायरा बानो उनके साथ उन्हें देखती हुई नजर आईं।

रविवार को हुए अस्पताल में भर्ती:

आपको बता दें कि, दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रविवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी तबीयत ठीक है और फेफड़ों में जमा पानी भी निकाल दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com