अभिनेता जिमी शेरगिल हुए गिरफ्तार, कोरोना नियम तोड़ने का लगा आरोप

कोरोना वायरस प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामले में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जिमी शेरगिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिमी शेरगिल, लुधियाना के एक स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे।
अभिनेता जिमी शेरगिल हुए गिरफ्तार
अभिनेता जिमी शेरगिल हुए गिरफ्तारSocial Media

कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामले में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जिमी शेरगिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, अभिनेता जिमी शेरगिल, लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उनपर और सारे क्रू मेंबर्स पर यह आरोप लगाया गया कि, सभी ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया। पुलिस ने जिमी शेरगिल के साथ-साथ उनके साथियों पर भी मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इन सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया है।

बता दें कि, वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 100 से अधिक लोगों को वहां पाया, जिसके बाद जिमी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सोमवार को चालान कटने के बाद भी वेब सीरीज की टीम ने फिर कोरोना के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया। लुधियाना में नाइट कर्फ्यू होने के बाद भी रात में फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली की कर्फ्यू के बाद भी रात में शूटिंग की जा रही है। यही नहीं सेट पर लगभग 150 लोग मौजूद थे।

यहां हो रही थी शूटिंग:

लुधियाना के आर्य स्कूल के अंदर जिमी की फिल्म की शूटिंग चल रही थी। यहां एक साथ कई गाडियां घुस गईं। जिमी शेरगिल यहां अपनी फिल्म की शूटिंग करने आने वाले थे। आर्य स्कूल के अंदर लुधियाना सेशन कोर्ट का सेट तैयार किया गया था। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शूटिंग को रुकवाया गया। बता दें, सोनी लिव पर आने वाला शो 'योर ऑनर' इजरायली वेब शो का रीमेक है, जिसमें जिमी शेरगिल एक जज की भूमिका में है। लुधियाना में इस वक्त शो के दूसरे सीजन की शूटिंग की जा रही थी।

गौरतलब है कि, पंजाब में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, जिस वजह से सरकार ने कर्फ्यू लगाया है। राज्य में दुकानें रोजाना सायं 5 बजे बंद करने के आदेश देने के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कई और भी प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बावजूद कुछ लोग कोविड के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com