अभिनेता रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीका, शेयर की फोटो

बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। रोनित ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
अभिनेता रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीका
अभिनेता रोनित रॉय ने लगवाया कोरोना का टीकाSocial Media

देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड जगत के सितारे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स कोविड वैक्सीन लगवाते जा रहे हैं। इस लिस्ट में अब अभिनेता रोनित रॉय का नाम शामिल हो गया है। अभिनेता रोनित रॉय ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। रोनित ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

रोनित रॉय ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता रोनित रॉय ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। अभिनेता ने मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''वैक्सीनेशन पूरा हुआ।'' सामने आई फोटो में रोनित ब्लैक कलर की टी-शर्ट और मैचिंग मास्क लगाए दिख रहे हैं।

इन फिल्मों में किया काम:

वहीं अगर रोनित रॉय की बात करें, तो उन्होंने कई फेमस टीवी शोज और फिल्में की हैं। रोनित के फेमस शोज की लिस्ट में 'अदालत', 'इतना करो न प्यार', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'बंदिनी', 'कसौटी जिंदगी की' है। वहीं वो '2 स्टेट्स', 'बॉस', 'उड़ान', 'सरकार', 'राम लखन', 'हलचल', 'रॉक डांसर', 'अग्नि शिखा', 'लक बाय चांस', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'अगली', 'काबिल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

सोनू सूद ने भी लगाया कोरोना वैक्सीन:

बता दें सोनू सूद ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। गरीबों और मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में टीका लगवाया। सोनू सूद से पहले अभिनेत्री रेणुका शहाणे, शेफाली शाह और अभिनेता आशुतोष राणा ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। 54 साल की अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपने पति और अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मुंबई के बीकेसी टीका केंद्र की अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

ये कलाकार लगवा चुके हैं वैक्सीन:

वहीं अगर हम बात करें, कोरोना वैक्सीन की, तो अब तक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जीतेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, नीना गुप्ता, जॉनी लीवर, फिल्मकार राकेश रोशन, मधुर भंडारकर, अनीस बज्मी और जॉनी लीवर जैसे सेलेब्स कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com