श्रेयस का फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा बयान, कहा- दोस्तों ने पीठ में घोंपा छुरा

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अपने करियर और सिनेमा जगत के बुरे अनुभव को शेयर किया है।
श्रेयस का फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा बयान
श्रेयस का फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा बयानSocial Media

'इकबाल', 'अपना सपना मनी' मनी, 'ओम शांति ओम', 'गोलमाल 3' और 'हाउसफुल 2' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े एक लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। श्रेयस की 2 सालों से कोई फिल्म पर्दे पर पेश नहीं हुई है। इन सबके बीच उन्होंने अब अपने करियर के बुरे अनुभवों को शेयर किया है। साथ ही श्रेयस तलपड़े ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लेकर भी बड़ी बात बोली है।

श्रेयस तलपड़े ने किया खुलासा:

अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की। 'इकबाल' को छोड़कर श्रेयस तलपड़े की बहुत कम सोलो (एकल) फिल्में रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई हैं। ऐसे में उन्होंने अपने करियर में सोलो फिल्मों को लेकर कहा है कि उनके अंदर खुद की मार्केटिंग करने की क्षमता की कमी रही है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि, आपको हमेशा आपके काम से आपको और काम मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

श्रेयस ने कहा है कि, मुझे पता है कि, कई स्टार्स मेरे साथ काम करने में असुरक्षित फील करते हैं और मुझे फिल्मों में साथ लेना नहीं चाहते हैं। मैंने दोस्तों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्में की हैं, लेकिन फिर उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है। मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त रहे, जो मुझे अपने साथ लिए बिना आगे बढ़ गए और फिल्में बनाते हैं। दरअसल, इंडस्ट्री में 90 फीसदी लोग सिर्फ आपके परिचित होते हैं, सिर्फ 10 फीसदी ही ऐसे होते हैं जो आपके अच्छा करने पर सच में खुशी महसूस करते हैं। अहंकार यहां बहुत नाजुक हैं।

श्रेयस तलपड़े ने आगे कहा, "अमिताभ बच्चन जैसे व्यक्ति को भी बुरे दौर से गुजरना पड़ा, तो हम कौन हैं? वह नीचे गिरे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए वापस उछले। ऐसा मेरे साथ भी हो रहा है। हर बार जब मैं डिप्रेस महसूस करता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि मैं वह व्यक्ति हूं जिसने 'इकबाल' की थी। मैं आज जहां हूं उससे खुश हूं लेकिन मेरा काम नहीं हुआ है। मैं अभी भी अच्छी भूमिकाओं के लिए भूखा हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर अभिनेता इस पैच से गुजरता है क्योंकि यह आपको समय के साथ मजबूत होने और चीजों को अधिक महत्व देने में मदद करता है। मैं अभिनय करते हुए मरना चाहता हूं...सेट पर, या मंच पर प्रदर्शन करते हुए।"

आपको बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर की शुरआत मराठी फिल्मो और टेलीविजन शो से की थी। फैंस को भी अब श्रेयस की एक अच्छी फिल्मों का इंतजार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com