बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले हैं कैरी मिनाती, इस फिल्म में आएंगे नजर

हाल ही में कैरी मिनाती के चाहने वालों के लिए एक और खुश-खबरी है। खबरों के अनुसार, कैरी मिनाती जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें अजय देवगन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'मेडे' ऑफर हुई है।
बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले हैं कैरी मिनाती, इस फिल्म में आएंगे नजर
बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले हैं कैरी मिनाती, इस फिल्म में आएंगे नजरSocial Media

जाने-माने यू-ट्यूबर कैरी मिनाती यानी अजय नागर ने अपने वीडियो से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में कैरी मिनाती के चाहने वालों के लिए एक और खुश-खबरी है। दरअसल, कैरी मिनाती बॉलीवुड के दमदार हीरो अजय देवगन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' के जरिए फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह जल्दी ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी MayDay में स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। यूट्यूबर कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कैरी मिनाती ने कहा, "मेरे बिजनेस हेड दीपक चार को कुमार मंगत पाठक की ओर से कॉल आया है, जो अभिनेता अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े हैं। कैरी मिनाती यानी अजय नागर ने आगे कहा, "मेरे लिए जिस चीज ने इसे सबसे ज्यादा रोचक बनाया है वह यह कि, जब मैंने सुना कि, फिल्म में मुझे अपना ही कैरेक्टर यानी कैरी मिनाती का ही रोल अदा करना है और इसी तरह यह स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि इसे कैसे प्रदर्शित किया जाएगा।"

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिलने पर कैरी ने कहा कि, उन्होंने इस फिल्म के लिए केवल इसलिए हां कहा, क्योंकि इसमें उन्हें खुद का ही किरदार निभाना था जो उनके लिए काफी आसान भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, फिल्म में उन्हें अमिताभ बच्चन और अजय देवगन से भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। कैरी ने यह भी माना है कि, फिल्म में काम करने से उनकी ऑडियंस और फैन्स की संख्या में और इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि, ये वो सिलेब्रिटीज हैं, जिन्हें मैं देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं जिनका फैन रहा हूं। उन्होंने कहा कि, MayDay फिल्म में मेरा पूरी तरह से डेब्यू नहीं होगा। मैं इस फिल्म में एक छोटे और स्पेशल रोल में आने वाला हूं। नागर ने कहा, "मैं फिलहाल जो कर रहा हूं। इस फिल्म में एक तरह से उसका एक्सटेंशन ही होगा। मैं दिन में 10 घंटे का वक्त कंटेंट तैयार करने में लगाता हूं। मैं इसे अपना पैशन मानता हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com