मशहूर अभिनेता ललित परिमू को हुआ कोरोना, प्लाज्मा की है जरूरत

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहा है। इस बीच कई मशहूर सीरियल का हिस्सा रहे अभिनेता ललित परिमू भी कोविड संक्रमित हो गए हैं।
मशहूर अभिनेता ललित परिमू को हुआ कोरोना
मशहूर अभिनेता ललित परिमू को हुआ कोरोनाSocial Media

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहा है। पूरे विश्व में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं भारत में भी हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है। आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है। इस बीच कई मशहूर सीरियल का हिस्सा रहे अभिनेता ललित परिमू भी कोविड संक्रमित हो गए हैं, वहीं परेशानी की बात ये ही कि ललित की तबीयत काफी खराब है और वो आईसीयू में भर्ती हैं।

हंसल मेहता ने किया ट्वीट:

हंसल मेहता ने ललित परिमू के लिए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में हंसल ने ललित के अस्पताल और बेड नंबर तक की जानकारी दी है। इसके साथ ही हंसल ने बताया है कि, ललित की हालत ठीक नहीं है और उन्हें प्लाज्मा की सख्त जरूरत है। हंसल ने अपने पोस्ट में ललित का ब्लड ग्रुप भी मेंशन किया है। हंसल मेहता ने लिखा, "एक्टर ललित परीमू प्रमोद महाजन हॉल के आईसीयू वॉर्ड 5 में भर्ती हैं। ललित को प्लाज्मा की तत्काल जरूरत है। उनका ब्लड ग्रुप A पॉजीटिव है। कृप्या मदद करें।"

मनोज वाजपेयी ने किया रिट्वीट:

बता दें, हंसल मेहता के ट्वीट को कई सितारों ने रिट्वीट किया है और अधिक से अधिक शेयर किया है, ताकि ललित को मदद मिल सके। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट किया है।

इन फिल्मों में किया काम:

वहीं अगर अभिनेता ललित के करियर की बात करें, तो ललित 'हैदर', 'एजेंट विनोद', 'मुबारकां', 'हजार चौरासी की मां' जैसी फिल्मों और क‌ई मशहूर धारवाहिकों में काम कर चुके अभिनेता ललित परिमू ने स्कैम वेब सीरीज में सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभाया था।

'शक्तिमान' में विलेन के रोल में आए नजर:

ललित परिमू ने 1997 में टेलिकास्ट हुए बेहद लोकप्रिय हुए सीरियल 'शक्तिमान' में विलेन के तौर पर एक वैज्ञानिक डॉ. जयकाल का रोल निभाया था और इस सीरियल के माध्यम से टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। 'शक्तिमान' के अलावा ललित परिमू ने 'आहट', 'कोरा कागज', 'साया', 'सीआईडी', 'रिश्ते', 'रिमिक्स' जैसे तमाम हिट टीवी शोज में भी काम किया।

जम्मू-कश्मीर में हुआ जन्म:

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में जन्मे 56 वर्षीय ललित परिमू लम्बे समय से रंगमंच से भी जुड़े रहे हैं और पिछले कुछ सालों से योग भी सिखाते रहे हैं। वे 'मैं मनुष्य हूं' नामक एक किताब भी लिख चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com