मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, शरद पवार पर की थी टिप्पणी

खबर है कि, मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketki Chitale) को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

हाइलाइट्स-

  • अभिनेत्री केतकी चितले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

  • केतकी चितले ने शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था

  • अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी

  • इस मामले में एनसीपी कार्यकर्ताओं से कड़ा विरोध जताया था

राज एक्सप्रेस। मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketki Chitale) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है।

शरद पवार को लेकर शेयर किया था आपत्तिजनक पोस्ट:

बता दें कि, मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस ठाणे शहर के कलवा पुलिस स्टेशन में और दो पुणे और मुंबई में हुए है। इस मामले के बाद एनसीपी के कार्यकर्ताओं मे विरोध शुरू हो गया है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन पर काली स्याही फेंकी है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला:

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ मुंबई के पवई थाने में एक और मामला आईपीसी की धारा 153A, 500, 501 और 505 के तहत दर्ज किया गया है। केतकी चितले के खिलाफ अब तक कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं।

इस मामले में महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने कहा कि, मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

केतकी चितले ने क्या लिखा था पोस्ट में:

जानकारी के लिए बता दें कि, केतकी चितले ने अपने सोशल मीडिया पर किसी और की लिखी पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा गया था, केवल सरनेम मेंशन था, पोस्ट में पवार और उम्र 80 लिखा गया था। इस पोस्ट में लिखा गया है कि, नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो। आरोप है कि, चितले की ये पोस्ट शरद पवार को लेकर थी, जिनकी पार्टी एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी में शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com