दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्र
दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्रSocial Media

दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्र, की ये मांग

हाल ही में खबर आई है कि, सेलिब्रिटी मैनजेर दिशा सालियान (Disha Salian) के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को पत्र लिखा है।

राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा के निधन को दो साल हो गए हैं। मगर इस मामले को लेकर अब भी बहस जारी है। हाल ही में खबर आई है कि, दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति को इस मामले को लेकर एक पत्र लिखा है।

दिशा के माता-पिता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र:

बता दें कि, दिशा सालियान के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को पत्र लिखा है। दिशा के परिवार ने राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि, उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

हमें शांतिपूर्वक जीने दें:

राष्ट्रपति को लिखे इस पत्र के अनुसार, परिवार ने कहा है कि, "हम अनुरोध करते हैं कि, आप अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दें, ताकि हमें न्याय मिल सके। नहीं तो हम अपना जीवन समाप्त कर लेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी खोई है। ये लोग हमें बदनाम कर रहे हैं। ये लोग अपनी राजनीति में मेरी बेटी का नाम घसीट रहे हैं। यह रुकना चाहिए। हमें शांतिपूर्वक जीने दें।"

नारायण राणे और नितेश राणे पर मामला दर्ज:

बता दें कि, दिशा सालियान की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन दोनों पर ये मामला दिशा सालियान की मौत के बारे में कथित रूप से झूठी सूचना फैलाने के चलते दर्ज किया गया था। दिशा की मां ने आईपीसी की धारा 500 और 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज करवाया है। हाल ही में इस मामले में नारायण राणे और नितेश राणे अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।

बताते चलें कि, दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके एक हफ्ते बाद, सुशांत सिंह राजपूत को भी उनके बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था। जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा सालियान, सुशांत सिंह के अलावा भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती एवं वरुण शर्मा का भी काम देखती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com