'इंदू की जवानी' और 'देवी' के प्रोड्यूसर Ryan Stephen का कोरोना से निधन

हाल ही में खबर आई है, फिल्म 'इंदू की जवानी' के प्रोड्यूसर रयान स्टीफन का कोव‍िड-19 की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
'इंदू की जवानी' और 'देवी' के प्रोड्यूसर Ryan Stephen का कोरोना से निधन
'इंदू की जवानी' और 'देवी' के प्रोड्यूसर Ryan Stephen का कोरोना से निधनSocial Media

कोरोना वायरस महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से कई लोगों ने अपनों को खो दिया। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स कोरोना की वजह से दुनिया को अलव‍िदा कह चुके हैं। कोरोना ने बॉलीवुड की एक और हस्ती की जान ले ली है। अब फिल्म 'इंदू की जवानी' के प्रोड्यूसर रयान स्टीफन का कोव‍िड-19 की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है।

सुपर्ण एस वर्मा ने जताया शोक:

रेयान स्टीफन ने निधन की जानकारी वेब सीरिज 'द फैमिली मैन' के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने ट्वीट करके दी है। उन्हेंने स्टीफन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जीवन क्रूर है! लेकिन आप दयालु थे! एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद। मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक साथ काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था। आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ गये जो आपसे प्यार करते हैं.. भगवान आपका भला करे।"

मनोज बाजपेयी ने किया ट्वीट:

वहीं सुपर्ण एस वर्मा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "इस कोमल आत्मा को जानने वाले हम सभी के लिए यह बहुत चौंकाने वाला है। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता !! मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रयान।"

दिया मिर्जा ने जताया शोक:

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने रयान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। दिया मिर्जा ने रयान की खबर वाले सुपर्ण वर्मा के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल टूट गया। रयान उन सबसे अच्छे इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने कभी जाना।"

इन फिल्मों के लिए काम:

बता दें कि, हाल ही में उनकी फिल्म 'इंदू की जवानी' और मल्टीस्टारर शॉर्ट फिल्म 'देवी' काफी चर्चा में रही। जहां 'देवी' में काजोल, श्रुति हासन, और नेहा धूपिया जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। वहीं 'इंदू की जवानी' में कियारा आडवानी ने अहम भूमिका निभाई थी। रयान स्टीफन बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले दो दशकों से काम कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com