गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकीRE

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी, बढ़ाई गई सुपरस्टार की सिक्योरिटी

सलमान खान से जुड़ी खबर सामने आई है कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की है।

हाइलाइट्स-

  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी।

  • बढ़ाई गई सुपरस्टार की सिक्योरिटी।

  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बाद से ही सलमान खान को वाई-प्लस सुरक्षा दी जा रही है।

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आई है कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की है। इसके साथ ही सलमान खान और उनके परिवार को और ज्यादा सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें, इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बाद से ही सलमान खान को मुंबई पुलिस द्वारा वाई-प्लस सुरक्षा दी जा रही है।

बता दें कि, इससे पहले बीते दिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अकाउंट का ओरिजन भारत के बाहर का था। पोस्ट में लिखा था कि, "तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि, आपका 'भाई' आए और आपको बचाए। ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है - इस भ्रम में न रहें कि दाऊद बचाएगा तुम्हे, तुम्हे कोई नहीं बचा सकता। सिद्धू मूस वाला की मृत्यु पर आपकी दिखावटी प्रतिक्रिया पर किसी का ध्यान नहीं गया। आप उसके चरित्र और उसके आपराधिक संबंधों से अच्छी तरह परिचित थे।"

पोस्ट में आगे लिखा था कि, "तुम अब हमारे रडार पर आ गए हो इसे एक ट्रेलर समझो, पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी। जिस देश में चाहो भाग जाओ, लेकिन याद रखो, मौत के लिए वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती, यह बिन बुलाए आती है।"

एक वरिष्ठ अधिकारी ने की पुष्टि:

वहीं, समीक्षा की पुष्टि करते हुए, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "धमकी मिलने के बाद अभिनेता की सुरक्षा की समीक्षा की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, कोई खामी न रहे। हमने उनसे भी संपर्क किया है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है और उनकी सुरक्षा के संबंध में कुछ चीजों पर चर्चा की है।"

कौन है लॉरेंस बिश्नोई:

वहीं, अगर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में बात करे, तो लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 में पंजाब के फजिल्का में हुआ। लॉरेंस के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे और इनकी माता हाउस वाइफ थी। लॉरेंस एक अच्छे-खासे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के चुनाव में भी हिस्सा लिया, जिसमें उसे हार का सामना करना पडा था। उसे अपनी ये हार बर्दाशत नहीं हुई, लॉरेंस ने बदला लेने के लिए इसके चलते विपक्षी पार्टी से लड़ाई लड़ी और उन पर फयरिंग शुरू कर दी। इसी कारण उस दिन लॉरेंस के खिलाफ पहली बार पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद ही लॉरेंस गलत रास्ते पर चलने लगा, उसने कई बड़े गैंगस्टर से हाथ मिला लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com