Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हुआ मामूली सुधार
Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हुआ मामूली सुधारSocial Media

Health Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हुआ मामूली सुधार, फिलहाल वेंटीलेटर पर है कॉमेडियन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नया अपडेट यह है कि, सेहत में मामूली सुधार देखा गया है।

Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिन खबर आई थी कि, राजू को होश आ गया है। लेकिन फिर उनकी बेटी और भतीजे ने कन्फर्म किया कि ऐसा नहीं है। राजू की हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह वेंटिलेटर पर ही हैं। अब राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। नया अपडेट यह है कि, सेहत में मामूली सुधार देखा गया है।

मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, राजू की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। वह वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें कि, सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जिम में वर्कआउट के दौरान वे गिर पड़े थे, उन्हें सीने में दर्द हो रहा था। राजू के निजी सचिव ने एक बयान में कहा कि, राजू के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

वहीं, साथी कॉमेडियन सुनील पाल ने बुधवार को ही परिवार से बातचीत के आधार पर दावा किया था कि, एक-दो दिन बाद वेंटिलेटर से हटाए जा सकते हैं।

राजू श्रीवास्तव की बेटी ने पोस्ट शेयर कर दी अपडेट:

राजू श्रीवास्तव की बेटी ने कॉमेडियन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी हेल्थ की अपडेट दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। केवल एम्स दिल्ली और राजू के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं। किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है।"

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है, "एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और उनके शुभचिंतकों के आभारी हैं। आप सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com