बिदिता बाग
बिदिता बागRaj Express

अपने लॉयर के किरदार को सनी देओल का फीमेल वर्जन मानती हूं : बिदिता बाग

एक्ट्रेस बिदिता बाग इन दिनों मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा पर आधारित अपनी अगली फिल्म लकीरें के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाइलाइट्स :

  • फिल्म में बिदिता एक लॉयर का किरदार निभा रही हैं।

  • फिल्म में बिदिता मैरिटल रेप से पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।

  • बंगाली फिल्मों में पतली लड़कियां नहीं चलती इसलिए फिर मैं बॉलीवुड में आ गई।

राज एक्सप्रेस। भौकाल, अभय और इंस्पेक्टर अविनाश जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस बिदिता बाग इन दिनों मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा पर आधारित अपनी अगली फिल्म लकीरें के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 3 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में बिदिता एक लॉयर का किरदार निभा रही हैं जो कि एक मैरिटल रेप से पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बिदिता बाग ने कहा, "मैं फिल्म में लॉयर गीता विश्वास का किरदार निभा रही हूं और मैं अपने किरदार को लेकर काफी कॉन्फिडेंट भी हूं क्योंकि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले दिलीप शुक्ला ने लिखा है, जिन्होंने दामिनी फिल्म का भी स्क्रीनप्ले लिखा था। मैं अपने किरदार को फिल्म दामिनी के सनी देओल के लॉयर के किरदार का फीमेल वर्जन मानती हूं। मैंने अपने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है, खासतौर पर हिंदी के शुद्ध शब्दों का उच्चारण करने में क्योंकि मैं एक बंगाली हूं और मेरी हिंदी अच्छी नहीं है।"

आशुतोष राणा के साथ काम करने को लेकर बिदिता बाग ने कहा, "आशुतोष सर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। मुझे याद है, जब हम कोर्ट के अंदर वाले सीन को शूट कर रहे थे तो उस वक्त मेरी हेल्थ थोड़ी खराब थी। वो मेरे पास आए और उन्होंने मेरे सीन में मेरी काफी मदद की। मेरे साथ उन्होंने रिहर्सल भी की और फिर हमने साथ में सीन शूट किया। आशुतोष सर की खास बात यह है कि वो सीन में भी आपकी काफी मदद करते हैं क्योंकि वो एक सिक्योर एक्टर हैं और उनकी मदद से आपका सीन और भी अच्छा बन जाता है।"

कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने को लेकर बिदिता बाग ने कहा, "मैंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने की कोई प्लानिंग नहीं की थी। शुरुआत में मैं सिर्फ बंगाली भाषा की फिल्मों में काम करना चाहती थी लेकिन बंगाली फिल्मों में पतली लड़कियां नहीं चलती इसलिए फिर मैं बॉलीवुड में आ गई। फिर बॉलीवुड में कुछ समय बाद बैड फेज आया तो मैं आसामी और उड़िया भाषा वाली फिल्में करने लगी। अब कुछ सालों से फिर बॉलीवुड फिल्में कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मुझे लगातार काम करते रहना है ताकि मेरा एक क्राफ्ट बना रहे क्योंकि मैंने कही से एक्टिंग सीखी या फिर थेटर नहीं किया है।"

इमेज एंड क्रिएशन, बीटीसी मल्टीमीडिया प्रोडक्शन, ब्लैक पर्ल मूवीज़ के बैनर तले निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित फिल्म लकीरें विवाह के संबंधों में सहमति और घरेलू हिंसा की बात करती है। फिल्म में आशुतोष राणा, बिदिता बाग, टिया बाजपाई, गौरव चोपड़ा, अमन वर्मा, राजेश जैस, सहर्ष शुक्ला, मुकेश भट्ट, अनिल रस्तोगी और अली मोहम्मद नजर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com