मैंने प्रोफेशन को नहीं बल्कि प्रोफेशन ने मुझे चुना है : पूजा हेगड़े
मैंने प्रोफेशन को नहीं बल्कि प्रोफेशन ने मुझे चुना है : पूजा हेगड़ेRaj Express

मैंने प्रोफेशन को नहीं बल्कि प्रोफेशन ने मुझे चुना है : पूजा हेगड़े

पैन इंडिया एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पूजा हेगड़े की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

राज एक्सप्रेस। पैन इंडिया एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पूजा हेगड़े की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात पूजा हेगड़े से हुई। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

फिल्म का टाइटल सुनकर आपका फर्स्ट रिएक्शन क्या था ?

A

इस फिल्म का टाइटल कई बार बदल चुका है। जब मैंने फिल्म की नरेशन सुनी थी तो उस वक्त कुछ और टाइटल था। फिर फिल्म का टाइटल कभी ईद कभी दिवाली हुआ, उसके कुछ दिनों बाद किसी का भाई किसी की जान हुआ। जब यह टाइटल फाइनल हो गया तो मैं खुश हो गई क्योंकि मुझे लगा कि यह टाइटल परफेक्ट है। मेरे हिसाब से सलमान सर सभी के भाई हैं और मैं सलमान सर की जान हूं।

Q

सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

A

सलमान सर के साथ काम करना मेरी बकेट लिस्ट में था। उनके साथ इस फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। सलमान सर सेट पर सभी का खयाल रखते हैं और सभी को एक जैसा ट्रीट करते हैं। वो जैसे दिखते हैं वैसे ही हैं, आप उन्हें रियल और ट्रांसपेरेंट कह सकते हैं। सलमान सर बहुत दयालु और बड़े दिलवाले भी हैं। मैं भी चाहती हूं कि मैं उनकी तरह रियल रहूं लेकिन शायद मैं भी इतनी रियल लोगों के सामने नहीं रह पाऊंगी।

Q

फिल्म में आपके अलावा और भी कई स्टार्स हैं तो क्या कभी किसी तरह की आपको इनसिक्योरिटी हुई ?

A

मुझे कभी किसी स्टार को लेकर इनसिक्योरिटी नहीं होती क्योंकि मैं खुद को टीम प्लेयर मानती हूं। किसी भी फिल्म में जितने भी स्टार्स होते हैं, वो पूरी एक टीम होती है और सभी को अपनी-अपनी परफॉर्मेंस अच्छी देनी होती है ताकि सीन अच्छा बन सके। अब अगर किसी सीन में कोई लीड कर रहा है तो बाकी एक्टर्स का काम उसको सपोर्ट करना होता है। अगर हम सपोर्ट नहीं करेंगे तो सीन अच्छा नहीं बनेगा और जब सीन अच्छा नहीं बनेगा तो फिल्म अच्छी नहीं बनेगी।

Q

क्या आप बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी ?

A

नहीं, मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रोफेशन को नहीं बल्कि प्रोफेशन ने मुझे चुना है। मुझे याद है, जब मैं छोटी थी तो मैं काफी शर्मीली और रिजर्व किस्म की इंसान थी। मेरे भाई जब तीन साल के थे, उस वक्त से ही वो बोलते थे कि वो डॉक्टर बनेंगे और मैं सोचती थी कि इतनी छोटी उम्र में कैसे कोई डिसाइड कर सकता है कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा। फिर जब मैं मिस इंडिया बनी तो किसी ने मुझे देखा और फिल्मों का ऑफर दिया तो मैं इंडस्ट्री में आ गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com