अभिनेता के तौर पर खुद पर काफी भरोसा है : अर्जुन कपूर
अभिनेता के तौर पर खुद पर काफी भरोसा है : अर्जुन कपूरSocial Media

अभिनेता के तौर पर खुद पर काफी भरोसा है : अर्जुन कपूर

एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद पर भरोसा है और खुद पर भरोसा रखना भी चाहिए। मैंने अपने दस साल के करियर में अब तक कई तरह की फिल्में की हैं।

राज एक्सप्रेस। अभिनेता अर्जुन कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की डायरेक्टोरियल डेब्यू एक्शन थ्रिलर फिल्म कुत्ते में नजर आएंगे जो कि 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल मीडिया इवेंट में हमने अर्जुन कपूर से कई सारे सवालात किए। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं ?

A

फिल्म में मेरे किरदार का नाम गोपाल है जो कि एक पुलिस ऑफिसर है। फिल्म में मेरा किरदार एक लालची, स्वार्थी और दल बदलू इंसान है जो कि पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है। यह किरदार निभाना मेरे लिए काफी डिफिकल्ट भी था क्योंकि मैं जिस बैकग्राउंड से हूं, वहां मुझे कम से कम पैसों के लिए कभी परेशानी नहीं हुई और न ही पैसों के लिए मैंने किसी को धोखा दिया है।

Q

फिल्म कुत्ते करने की कोई खास वजह ?

A

कुत्ते करने की सबसे बड़ी खास वजह यह है इसकी वेल रिटेन स्क्रिप्ट जो कि मुझे काफी पसंद आई थी। मुझे याद है उस समय कोविड का वक्त था और मुझे फिल्म की नरेशन आसमान ने जूम कॉल पर दी थी और साथ में विशाल सर भी बैठे थे। मैं जब नरेशन सुन रहा था तो उस वक्त ही मैंने फ़ैसला कर लिया था कि मैं यह फिल्म करूंगा क्योंकि मुझे आसमान के विजन पर यकीन था। इसके अलावा एक अभिनेता के तौर पर मैं खुद को किसी एक जोनर में बांधकर नहीं रख सकता और जब फिल्म में नसीर सर, तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दिग्गज एक्टर हों तो कौन भला ऐसी फिल्म को मना करेगा।

Q

आपको दस साल हो गए इंडस्ट्री में, खुद पर अब कितना भरोसा हो गया है ?

A

एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद पर भरोसा है और खुद पर भरोसा रखना भी चाहिए। मैंने अपने दस साल के करियर में अब तक कई तरह की फिल्में की हैं। शुरुआत में मुझे लोग कहते थे कि मैं रोमांटिक हीरो नहीं लगता तो मैंने 2 स्टेट्स की थी, फिर जब एक्शन हीरो वाली इमेज बनने लगी तो मैंने तुरंत की एंड कर ली। फिर उसके बाद कॉमेडी फिल्म मुबारका भी कर ली। मेरे लिए अच्छी बात यह रही कि मेरे अलावा और भी लोगों को मुझ पर भरोसा था तभी लोग मेरे साथ काम कर रहे थे। अब मैं कुत्ते कर रहा हूं और इस फिल्म के बाद मैं मुद्दस्सर अजीज की कॉमेडी फिल्म भी कर रहा हूं। इस तरह से अगर आप देखें तो मैंने अपने दस साल के करियर में कई तरह की फिल्मों के साथ-साथ कई तरह के मेकर्स के साथ भी काम किया है।

Q

इंडस्ट्री में कोई ऐसा एक्टर है, जिससे आप प्रभावित हुए हैं ?

A

इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिनसे मैं प्रभावित हुआ हूं। फिर चाहे वो सैफ अली खान हों या फिर अजय देवगन। अगर आप सैफ अली खान के करियर को देखें तो उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में उतनी ज्यादा सफलता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। अब आज उन्हें उनकी इतने सालों की कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन हैं जिन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं और वो सभी जोनर की फिल्मों में सफल भी हुए हैं। पहले वो एक्टर बने, फिर प्रोड्यूसर बने और अब डायरेक्टर भी बन चुके हैं और बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं। मेरे ख्याल से इंडस्ट्री में वो आज एक सिक्योर्ड एक्टर हैं, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और अपनी सफलता का ढिंढोरा नहीं पीटते हैं। अब वो मेरे पिता की फिल्म मैदान भी कर रहे हैं और उस फिल्म में उन्होंने काफी बढ़िया काम किया है। अगर आप मुझे पूछेंगे तो मैं कह सकता हूं कि मैं अजय देवगन से काफी प्रभावित हुआ हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com