कोरोना की गिरफ्त में आईं भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर

बॉलीवुड के स्टार पर तो पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अब कंठ कोकिला मानी जाने वालीं सिंगर लता मंगेशकर को कोरोना होने की खबर ने सबको परेशान कर दिया है।
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित
लता मंगेशकर कोरोना संक्रमितSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ने लगे है। हर दिन सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है। जबकि, कुछ राज्यों में कोरोना के नए Omicron वेरिएंट का कहर भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में आज भी कोरोना का बढ़ता प्रकोप अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। कोरोना किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को देख कर नहीं होता, यह किसी को भी अपनी चपेट में ले लेता है और बॉलीवुड के स्टार पर तो पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अब कंठ कोकिला मानी जाने वालीं सिंगर लता मंगेशकर को कोरोना होने की खबर ने सबको परेशान कर दिया है।

लता मंगेशकर हुई कोरोना संक्रमित :

दरअसल, बीते साल कोरोना के मामलों में 2020 और 2021 की शुरुआत की तुलना में कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कोरोना के नए नए वेरिएंट्स से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक-एक करके अब तक कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, इस नए साल में एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है और लगातार सेलेब्स के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सबको निराश करने वाली खबर सामने आई है कि, 92 वर्षीय इंडियन प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह ICU में है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं।

दुआओं का सिलसिला जारी :

मुंबई के कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि, 'लता मंगेशकर को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसका इलाज किया जा रहा है। उनकी भतीजी रचना ने कहा कि, हमारी निजता का सम्मान करिए और उनके लिए प्रार्थना कीजिए। इस खबर के सामने आते ही लता मंगेशकर के लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। दुनियाभर में फैले उनके फैन्स उनकी जल्द ही स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

लता मंगेशकर का जन्म :

अपनी आवाज का जादू चलाने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। वह भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका मानी जाती हैं। उन्होंने पिछले छ: दशकों में कई भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं। भारतीय सिनेमा में उनको एक पार्श्वगायक के रूप में पहचान मिली है। उन्होंने अपनी आवाज से कई अभिनेत्रियों को उनकी फिल्मों में तराशा है। लता मंगेशकर को दुनियाभर में 'लता दीदी' के नाम से भी जाना जाता है।

पुरस्कार की मोहताज नहीं :

बताते चलें, लता मंगेशकर का नाम ऐसे सिंगर्स में शामिल है कि, उन्हें हर कोई अपना आदर्श मानता है साथ ही आज तक भारत में कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। अपनी प्रसिद्ध गायकी के लिए ही उन्हें साल 2001 में 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया गया था। हालांकि, वह आज उनकी दुनियाभर में जिस कदर फें फॉलोइंग है उस हिसाब से वह किसी पुरस्कार की मोहताज नहीं है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी वो सम्मानित किया जा चुका हैं। बता दें, लता जी इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com