'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया 20 किलो वजन
'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया 20 किलो वजनSyed Dabeer Hussain - RE

'थलाइवी' के लिए कंगना ने बढ़ाया 20 किलो वजन, इस तरह से कर रही है कम

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना ने इस फिल्म के लिए 20 किलो वजह बढ़ाया है। अब उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना अपने लुक पर काफी मेहनत कर रही हैं, उन्होंने इस फिल्म के लिए 20 किलो तक अपना वजन बढ़ा लिया था। इस फिल्म के लिए कंगना ने अपना वजन बढ़ाया था, ताकि वह थलाइवी के भूमिका में फिट बैठ सकें, लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है।

इस तरह से वजन कम कर रहीं हैं कंगना रनौत:

कंगना रनौत ने अपना वजन कम करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "थलाइवी के लिए मैंने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था। अब हम इसे कम्प्लीट करने के काफी करीब हैं। ऐसे में मुझे अब अपने पुराने शेप में लौटने की जरूरत है। सुबह जल्दी उठकर जॉगिंग पर जाती हूं। इस सफर में मेरे साथ कौन-कौन है?"

पहले भी शेयर की तस्वीरें:

इससे पहले भी कंगना रनौत ने 'थलाइवी' की शूटिंग करने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ सेल्फीज शेयर की थीं। 11 अक्टूबर को कंगना रनौत ने ट्विटर फिल्म थलाइवी के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इन तस्वीरों में तमिलनाडु विधानसभा बैठे हुए दिखाई दे रही हैं और एक तस्वीर में वह विधानसभा में खड़ी होकर हंस रही हैं, इनमें एक तस्वीर जयललिता की भी है।

वहीं अगर कंगना की फिल्म 'थलाइवी' की बात करें, तो 'थलाइवी' एक बॉलीवुड बायोपिक है, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म विजय ए एल द्वारा निर्देशित होगी और इसकी पटकथा विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है। कंगना रनौत 'थलाइवी' में मुख्य भूमिका निभाएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में अरविन्द स्वयं भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म 'थलाइवी' तमलिनाडु की पूर्व सीएम फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com