इनकम टैक्स चोरी: कंगना रनौत ने साधा तापसी-अनुराग पर निशाना
इनकम टैक्स चोरी: कंगना रनौत ने साधा तापसी-अनुराग पर निशानाSocial Media

इनकम टैक्स चोरी: कंगना रनौत ने साधा तापसी-अनुराग पर निशाना, किए कई ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पर पड़े आयकर विभाग (IT) के छापे को लेकर अपने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप के घर बुधवार से चली इनकम टैक्स की रेड गुरुवार को भी जारी रही। विभाग की ओर से की गई छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी सामने आई है। तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पर पड़े आयकर विभाग (IT) के छापे को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टैक्स चोरी के साथ साथ ब्लैक मनी ट्रांजेक्शन के गंभीर आरोप भी लगाए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

कंगना रनौत ने किया ट्वीट:

कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक करके ट्वीट की बौछार की। कंगना रनौत ने एक न्यूज पोर्टल की खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "आयकर विभाग का दावा है कि, उनके फोन्स का डाटा साफ कर दिया गया है, मनी लॉन्डरिंग और हिस्सेदारों की भागीदारी का आंकड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।"

वहीं कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "डाटा वापस प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन ये सब छोटे खिलाड़ी हैं, कोई बस कल्पना ही कर सकता है कि, फिल्म इंडस्ट्री में आतंकवाद कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है और ये पैसे के लिए भारत को किस कदर तोड़ रहे हैं, सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए, वे आतंकवाद के लिए इस देश के टुकड़े नहीं बेच सकते।"

कंगना ने अनुराग को बताया रेपिस्ट:

कंगना ने गुरुवार को देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, ''कभी किसी नारी का श्राप व्यर्थ नहीं जाता, आज सब रेपिस्ट की लंका लग गई है। कई विक्टिम्ज ने फैंटम और क्वान के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उनको रातों रात गायब कर दिया गया और बुलीदाऊद ने इन दरिंदों को सर आंखों पर बिठाया, लेकिन आज सब रेपिस्ट की लंका लग गई है और अब bullydawood का नंबर है।''

कंगना ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए इनपर की गई इनकम टैक्स की कार्रवाई का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इन्हें 'चोर-चोर मौसरे भाई' तक कह दिया है। कंगना ने इन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताते हुए लिखा, "जो चोर होते हैं वो सिर्फ़ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं, वो भी चोर होते हैं… क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।"

कंगना रनौत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, "ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए वह पैसा मिला था... ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नहीं है?"

छापेमारी में बरामद हुए कैश:

इनकम टैक्स के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ की हेराफेरी अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय भी पाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com