डाबर के करवा चौथ वाले विज्ञापन को वापस लेने पर पूजा भट्ट ने जताई नाराजगी, कही यह बात

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर डाबर के लेस्बियन करवा चौथ वाले एड को लेकर मचे बवाल पर रिएक्शन दिया है।
डाबर के करवा चौथ वाले विज्ञापन को वापस लेने पर पूजा भट्ट ने जताई नाराजगी
डाबर के करवा चौथ वाले विज्ञापन को वापस लेने पर पूजा भट्ट ने जताई नाराजगीSocial Media

Dabur Lesbian Advt: जानी-मानी कंपनी डाबर (Dabur) इन दिनों विवादों में आ गई है। हाल ही में करवा चौथ के मौके ने पर डाबर कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें दो लड़कियां आपस में करवा चौथ मनाते नजर आईं थीं। इस विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस विज्ञापन को देखने के बाद लोगों में गुस्‍सा देखा गया। कई लोगों को ये एड इतना विवादित लगा कि, इसे बैन करने की मांग की जाने लगी। विवाद बढ़ने के बाद डाबर कंपनी ने इस एड को हटाकर माफीनामा जारी कर दिया है। अब इसपर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने रिएक्शन दिया है।

इस एड पर मचे बवाल के बाद कंपनी द्वारा माफी मांगने और साथ ही साथ इस विज्ञापन को अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाने का कंपनी के इस फैसले पर एक्टर और फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर ये भड़ास निकाली हैं।

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट:

अभिनेत्री पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बस यही करते रहो, स्लैम बम, बैन। लोकतंत्र की मां के लिए बहुत कुछ। डाबर जैसी दिग्गज कंपनी ने अपने विज्ञापन के साथ खड़े होने से इनकार कर दिया। जबकि मैं मूलरूप से एक फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करती। मैंने अपनी टिप्पणी नहीं की थी क्योंकि वो बराबरी और गर्व को सेलिब्रेट कर रहे थे लेकिन अब क्यों छुपाना?"

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री की आलोचना:

बता दें कि, विज्ञापन पर मध्‍य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए तुरंत कार्रवाई करने की बात कही थी। नरोत्तम मिश्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए जाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि, "मैंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए विज्ञापन को वापस लेने के लिए चेतावनी दी थी कि इससे पहले एफआईआर दर्ज की जाए। यह अच्छा है कि उन्होंने विज्ञापन वापस ले लिया और इसके लिए माफी भी मांगी।"

डाबर ने मांगी माफी:

वहीं इस विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता हुआ देख डाबर ने एक पोस्ट शेयर कर मांफी मांगी। डाबर ने अपने ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा कि, "फेम के करवा चौथ कैम्पेन को हम अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल से वापस लेते हैं। अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए हम बिना शर्त के माफी मांगते हैं।"

क्‍या था इस विज्ञापन में:

आपको बता दें कि, करवा चौथ के मौके ने पर डाबर कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन को ब्यूटी प्रोडक्ट के फेम ब्लीच के प्रचार के लिए बनाया गया था। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि, दो लड़कियों ने एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। दोनों खूब सज संवर रहीं हैं और एक दूसरे का व्रत भी खुलवा रही हैं। दरअसल, इस विज्ञापन के जरिये लेस्बियन (समलैंगिक) रिलेशनशिप या शादी को बढ़ावा दिया गया है। इसलिए आम लोगों ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए इसका विरोध किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com