रितेश-जेनेलिया और गणेश आचार्य मलाड मस्ती में शामिल हुए
रितेश-जेनेलिया और गणेश आचार्य मलाड मस्ती में शामिल हुएRaj Express

रितेश-जेनेलिया और गणेश आचार्य मलाड मस्ती में शामिल हुए

मलाड मस्ती का यह पांचवा साल है और इसे गोल्ड मेडल स्विचेज़ ने अपना पूरा सपोर्ट दिया है। रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अपनी मराठी फिल्म वेड का भी प्रमोशन यहां किया और लोगों को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाया।

राज एक्सप्रेस। मुंबई में मलाड मस्ती 2022 इवेंट मलाड वेस्ट के इनऑर्बिट मॉल के पास आयोजित किया गया। जहां रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, वरुण शर्मा, फैसल शेख (फैजु ) और गणेश आचार्य जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। इस आयोजन को कराने का उद्देश्य यह है कि लोगों को घर पर अपने मोबाइल पर चीजों को देखने के बजाय कैसे मोबाइल छोड़कर बाहर निकलना चाहिए और दोस्तों से मिलना चाहिए, नई चीजें देखना चाहिए और आनंद लेना चाहिए।

मलाड मस्ती सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं है, बल्कि मनोरंजन और परिवारों को जोड़ने और जागरूकता लाने का एक माध्यम है। विधायक असलम शेख ने कहा कि इस साल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य और संदेश बाल शोषण के बारे में जागरूकता फैलाना है। यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बच्चों को समाज में बुरी ताकतों से बचाया जाए।

मलाड मस्ती का यह पांचवा साल है और इसे गोल्ड मेडल स्विचेज़ ने अपना पूरा सपोर्ट दिया है। रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अपनी मराठी फिल्म वेड का भी प्रमोशन यहां किया और लोगों को अपनी फिल्म का ट्रेलर दिखाया। एक्टर वरुण शर्मा ने लोगों को अपनी फिल्मों का डायलॉग सुनाया। गणेश आचार्य ने कई गानों पर डांस किया और लोगों को अपनी आनेवाली फिल्म के बारे बताया। फिल्म और टीवी एक्टर फैजु शेख ने लोगों से खूब बात की। यहां मौजूद सभी सेलिब्रिटी ने विधायक असलम शेख के इस मलाड मस्ती के आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस इवेंट में 5000 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे। यह इवेंट आने वाले तीन और रविवार को आयोजित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com