मानहानि केस में बढ़ी सलमान की मुश्किलें
मानहानि केस में बढ़ी सलमान की मुश्किलेंSocial Media

मानहानि केस में बढ़ीं सलमान की मुश्किलें, कोर्ट ने केस को खारिज करते हुए कही यह बात

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के NRI पड़ोसी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में एक्टर फंसते नजर आ रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का विवादों से पुराना नाता है। वो अक्सर ही किसी न किसी विवादों में घिरते नजर आते हैं। अब हाल ही में सलमान खान एक और नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें, हाल ही में सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे लेकर सुनवाई हुई।

मुंबई के सिविल कोर्ट का मानना है कि, केतन कक्कड़ ने जमीन को लेकर सलमान के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, वो सही थे। वहीं दूसरी तरफ, सलमान ने दावा किया था कि, ये आरोप उन पर बदनाम करने के लिए लगाए गए थे। कोर्ट ने अब अपना आदेश केतन की तरफ से दिए गए, दस्तावेजी सबूतों पर आधारित दिया है। जिसमें दिखाया गया था कि, सलमान ने उन्हें अपनी जमीन पर आने से रोक दिया था।

मुंबई सेशन कोर्ट ने कही यह बात:

मुंबई सेशन कोर्ट के जज अनिल एच लद्दाद ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, "मेरा विचार है कि, सलमान खान सहज रूप से ये समझाने में विफल रहे कि, ये उनसे कैसे संबंधित है और कक्कड़ ने जस्टिफिकेशन के लिए याचिका दायर की, जिसे प्राथमिक दृष्टि से डॉक्यूमेंट्री एविडेंस सपोर्ट कर रहे हैं।" इसके साथ ही कोर्ट ने निषेधाज्ञा आवेदन को खारिज कर दिया है, जो ऐक्टर अपने NRI पड़ोसी के खिलाफ मांग रहे थे।

केतन के वकील का कहना:

मामले पर केतन के वकीलों का कहना है कि, केतन रिटायर होने के बाद जब इंडिया वापस आए तो सलमान खान और उनकी फैमिली की वजह से अपनी जमीन का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए। केतन के वकील ने यह भी कहा कि, सलमान पहले कक्कड़ को बातचीत करने के लिए इनवाइट करते थे और बदले में उनकी जमीन का इस्तेमाल करते थे।

क्या है पूरा मामला:

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, केतन कक्कड़ एक एनआरआई हैं और उनका घर सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस के बगल में ही है। अपने यूट्यूब चैनल में केतन ने सलमान खान पर निशाना साधा था। उन्होंने यू ट्यूब पर सलमान खान के फॉर्महाउस को लेकर कई ऐसी बातें कही थीं, जिसपर यकीन करना मुश्किल था।

इस मामले में सलमान खान ने यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल का नाम अपने केस में शामिल किया है और उन्होंने मांग की है कि, इस अपमानजनक कंटेंट को वेबसाइट्स से हटाया जाए या फिर ब्लॉक किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com