IIT-JEE-NEET 2020: परीक्षा रद्द करने के लिए सोनू सूद ने किया आग्रह

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच IIT-JEE-NEET की 2020 की परीक्षाओं को टालने की मांग को लेकर बहस तेज होती जा रही है। कई दिग्गज नेता अभिनेता अपने बयान दे रहे हैं। इन्हीं अभिनेताओं में सोनू सूद भी शामिल हैं
Sonu Sood urges to cancel IIT-JEE-NEETExam
Sonu Sood urges to cancel IIT-JEE-NEETExamKavita Singh Rathore -RE

IIT-JEE-NEET Exam 2020 : जैसा की सभी जानते हैं इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को IIT-JEE और NEET की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। परंतु इस साल कोरोना के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रहीं थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। परंतु स्टूडेंट्स अभी भी लगातार इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस मामले को लेकर बहस गरमाई हुई है। कई दिग्गज नेता अभिनेता अपने बयान दे रहे हैं। इन्हीं अभिनेताओं में सोनू सूद भी शामिल हैं।

सोनू सूद का बयान :

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच IIT-JEE-NEET की इस साल (2020) की परीक्षाओं को टालने की मांग को लेकर बहस लगातार तेज होती जा रही है। इस मामले में कई राजनीतिक दलों ने भी परीक्षाओं को रद्द करने का समर्थन किया है साथ ही केंद्र सरकार से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। इन दिनों सभी के दिलो दिमाग में छाए बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी स्टूडेंट्स का समर्थन करते हुए सरकार से IIT-JEE-NEET परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया है। सोनू सूद ने PMOIndia और EduMinOfIndia को टैग करते हुए मंगलवार को अपने ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट कर कहा,

देश की वर्तमान स्थिति में NEET/JEE परीक्षा को स्थगित करने के लिए भारत सरकार से मेरा अनुरोध है! COVID-19 स्थिति को देखते हुए हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए और छात्रों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए।"

सोनू सूद

IIT-JEE-NEET की परीक्षा :

बताते चलें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा IIT-JEE की 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित कराने और NEET की 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराने की घोषणा की गई थी। अब इन परीक्षाओं को एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे समय में इन परीक्षाओं रद्द करने के लिए लगातार मांग की जा रही है। खबरों के अनुसार, NTA द्वारा JEE मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, सभी तरफ से बन रहे दवाब को देखते हुए इन कुछ दिनों में कुछ भी हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com