सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुख, कही यह बात

हाल ही में सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुख
सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर जताया दुखSocial Media

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के अचानक निधन के बाद हर कोई गमगीन है। बीते दिन हार्ट अटैक के कारण सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनते ही उनके तमाम चाहने वाले और दोस्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से एक सवाल भी पूछा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पोस्ट:

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "तुम्हारी कमी खलेगी सिद्धार्थ, बहुत जल्दी चले गए। आशा है कि आपकी आत्मा को शांति मिले। मुझे आश्चर्य है, भगवान सभी अच्छे लोगों को जल्दी क्यों बुलाते हैं।"

इसके साथ ही श्वेता सिंह कीर्ति ने वो ट्वीट भी शेयर किया है, जो सिद्धार्थ शुक्ला ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लिखा था। 19 अगस्त 2020 को सिद्धार्थ शुक्ला ने उस फैसले की सराहना की थी, जब सुशांत की मौत की जांच CBI के हाथों सौंपी गई थी।

बता दें कि, सिद्धार्थ अपने पीछे मां और दो बहनों को छोड़ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूपर अस्पताल के सीनियर अधिकारी ने बताया कि, "जब उन्हें अस्पताल लाया गया उनकी मौत हो चुकी थी।"

गौरतलब है कि, पिछले साल 14 जून 2020 को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बांद्रा स्थित फ्लैट पर उनका शव मृत अवस्था में पाया गया था। उनकी मौत की जांच देश की बड़ी एजेंसियों ने की। सुशांत की उम्र महज 34 साल थी। उन्होंने भी टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया था। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने सफलता का मुकाम हासिल किया था, लेकिन अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com