आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये है मौत की असली वजह

बीते दिन शुक्रवार 11 दिसंबर 2020 को कोलकाता में अपने घर पर अभिनेत्री आर्या बनर्जी मृत पाई गईं। अभिनेत्री आर्या बनर्जी की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आ गई हैं।
आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये है मौत की असली वजह
आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, ये है मौत की असली वजहSyed Dabeer Hussain - RE

विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' फेम अभिनेत्री आर्या बनर्जी की अचानक हुई मौत ने सबको काफी चौंका दिया था। आर्या ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया था। इस खबर ने न सिर्फ आर्या के परिवारवालों बल्कि उनके फैंस को भी काफी दुखी किया था। आर्या को उनके कोलकाता स्थित घर में शुक्रवार को मृत पाया गया था। वह अपने घर में अकेली रहती थीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आर्या के मृत शरीर को बाहर निकाला। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, अब इसकी रिपोर्ट आ गई है।

आर्या के घर काम करने वाली महिला जब सुबह उनके घर पहुंचीं, तो दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आर्या का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब ऑटोप्सी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया है कि, आर्या की हत्या करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "आर्या ने काफी मात्रा में शराब का सेवन कर लिया था। डॉक्टर्स का कहना है कि, उन्हें कार्डियक अटैक आया होगा।"

पुलिस के मुताबिक, ''डॉक्टर्स ने आर्या बनर्जी के मर्डर की बात को खारिज कर दिया है। एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक होने की संभावना जताई गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि, एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक हुआ होगा, जिसकी वजह से वह मदद मांगने के लिए चलने की कोशिश कर रही होंगी और गिर गई होंगी।''

उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि, आर्या के मृत शरीर के पास पाया गया खून गिरने की वजह से बहा है। उन्होंने कहा, ''उनके पेट में लगभग दो लीटर शराब मिली है, क्योंकि वह अपने मुंह के बल गिरी थीं इसलिए उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा।''

बता दें कि, पुलिस को उनके घर से शराब की कई बोतलें और खून के धब्बों वाले टिश्यू पेपर मिले। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 33 वर्षीय अभिनेत्री 'बीमार' चल रही थीं और हृदय संबंधी समस्याओं समेत कई बीमारियों से ग्रसित थीं। शुक्रवार को उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com