Golden Globe Awards 2024
Golden Globe Awards 2024RE

'ओपेनहाइमर' के लिए क्रिस्टोफर नोलन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी का आगाज हो चुका है। 'ओपेनहाइमर' के लिए क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता।

हाइलाइट्स-

  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी का हुआ आगाज।

  • सेरेमनी में पिछले साल की बेस्ट फिल्मों, टीवी शोज समेत कई कैटेगरी में दिए जा रहें हैं अवॉर्ड।

  • 'ओपेनहाइमर' के लिए क्रिस्टोफर नोलन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड।

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी का आगाज हो चुका है। यह 81वां गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी है। इस सेरेमनी में पिछले साल की बेस्ट फिल्मों, टीवी शोज समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। साल 2023 में हॉलीवुड की दो सबसे चर्चित फिल्में रहीं। स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जो कोय द्वारा होस्ट किए गए 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स बेवर्ली हिल्टन में हुए। यह अवॉर्ड शो लायंसगेट इंडिया पर स्ट्रीम हुआ।

ओपेनहाइमर को मिले 5 अवार्ड:

बता दें कि, ‘ओपेनहाइमर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन हासिल हुए थे, जिनमे से इसने पांच में अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. इसी के साथ इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में अपना खूब दबदबा बनाया। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट डायरेक्टर के लिए क्रिस्टोफर निलोन ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर कैटेगिरी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी ने अवॉर्ड जीता है। ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया। वहीं, ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर कैटेगिरी में भी ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन को जीत मिली। ‘ओपेनहाइमर’ ने गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर ड्रामा का भी अवॉर्ड हासिल किया।

लिली ग्लैडस्टोन और लियोनार्डो डिकैप्रियो:

वहीं, गोल्डन ग्लोब अवार्ड के रेड कार्पेट पर लिली ग्लैडस्टोन और लियोनार्डो डिकैप्रियो जमकर पोज देते नजर आए। इन्हें किलर ऑफ द फ्लावर मून में शानदार काम करने के लिए यानी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं, गोल्डन ग्लोब जीतने ‘लिली ग्लैडस्टोन’ बनीं पहली इनडीजिनस एक्ट्रेस।

इन्हें मिला इस कैटेगिरी में अवॉर्ड:

  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी

  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

  • बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइमर

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन

  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर

  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’ के लिए

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन

  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस

  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज - एनाटॉमी ऑफ द फॉल

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेड-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी

  • ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड- लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर

  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी

  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ़

  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- 'सक्सेशन' के लिए सारा स्नूक

  • बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन

  • बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन

  • बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com