Hrithik Roshans Krrish 4
Hrithik Roshans Krrish 4Social Media

'कृष 4' की तैयारियां शुरू, टाइम ट्रेवल करते हुए दिखेंगे ऋतिक रोशन

Hrithik Roshans Krrish 4: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' को लेकर दर्शक काफ़ी एक्साइटेड हैं।

Hrithik Roshans Krrish 4: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' को लेकर दर्शक काफ़ी एक्साइटेड हैं। दर्शक हिंदी सिनेमा के पहले सुपरहीरो को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन कुछ दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। इन दिनों निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन स्क्रिप्ट पर बहुत काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार कर लिया गया है।

मिड डे की रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश रोशन प्री-प्रॉडक्‍शन का काम शुरू शुरू करेंगे, जबकि राजेश रोशन म्‍यूजिक का डिपार्टमेंट संभालेंगे। वीएफएक्‍स का काम शाहरुख खान की रेड चिलीज हैंडल करेगी। चूंकि फिल्‍म का थीम काफी महत्त्वाकांक्षी है, ऐसे में डायरेक्‍टर ने विजुअल इफेक्‍ट्स के लिए शाहरुख की कंपनी पर भरोसा किया है।

सुपर विलन्‍स की फौज से लड़ेंगे ऋतिक:

रिपोर्ट में कहा गया है कि, राकेश रोशन फिल्म में सुपर विलन्‍स की फौज को दिखाने का मन बना लिया है, जो हीरो यानी ऋतिक रोशन से भिड़ेगी। उन्होंने हर विलन को खतरनाक लुक देने के लिए हॉलिवुड डिजाइनर को हायर किया है। रोहित का किरदार फिल्म की कहानी में अहम है, क्‍योंकि वही एक शख्‍स है जो जादू से कॉन्‍टैक्‍ट कर सकता है।

टाइम ट्रैवल करते हुए दिखेंगे ऋतिक:

खबर मिल रही है कि, फिल्म में ऋतिक को हॉलीवुड फिल्मों की तरह टाइम ट्रैवल करते देखा जा सकता है। 'कृष 3' में कृष ने अपने पिता वैज्ञानिक रोहित मेहरा को खो दिया था। वहीं इस फिल्म में कृष भूतकाल में जाकर अपने पिता को वापस ला सकता है। 'कृष 4' को लेकर यह भी खबर है कि इस बार फिल्म में दूसरे ग्रह से आए एलियन 'जादू' की भी वापसी हो सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com