IIFA 2020 पर भी छाया कोरोना वायरस का असर, Postponed

कोरोना वायरस की वजह से इंदौर और भोपाल में होने वाला आईफा अवार्ड समारोह रद्द कर दिया गया है।आयोजकों ने मध्य प्रदेश सरकार से सलाह करने के बाद यह फैसला किया है।
IIFA Awards 2020 postponed
IIFA Awards 2020 postponedSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है। कोरोना की वजह से कई परियोजनाओं पर प्रभाव पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इंदौर और भोपाल में होने वाला आईफा अवार्ड समारोह रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने मध्य प्रदेश सरकार से सलाह करने के बाद आयोजन को टालने का फैसला किया है। आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर शुक्रवार को आईफा पोस्टपोन करने की जानकारी दी।

रद्द किया गया आईफा अवार्ड समारोह :

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर में 29 मार्च को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स 2020 को घातक कोरोना वायरस डर के कारण आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह आयोजन मुख्य तीन दिवसीय 27 मार्च से 29 मार्च तक इंदौर में होने वाला था। आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि, अब यह अवार्ड समारोह बाद में संपन्न होगा।

जारी किया बयान :

IIFA के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''IIFA के प्रशंसकों और सामान्य समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश सरकार, IIFA प्रबंधन और फिल्म उद्योग के हितधारकों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। आगामी आदेश तक बहुप्रतीक्षित IIFA वीकेंड और अवार्ड्स 2020 के उत्सव को स्थगित कर दिया गया है, जो मूल रूप से मार्च 2020 के अंत में निर्धारित किए गए थे।"

मुंबई में हुआ था एक इवेंट :

बता दें, बीते दिन बुधवार को मुंबई में आईफा का एक इवेंट हुआ था, जिसमें नॉमिनेशन, होस्ट और परफार्मेंस की लिस्ट के बारे में बताया गया था। इस बार इंडियन अकेडमी अवार्ड्स को सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर होस्ट करने वाले थे। कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और करीना कपूर खान परफॉर्मेन्स करते हुए दिखाई देने वाले थे।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने हरदीप सिंह डंग का जताया आभार :

IIFA अवार्ड के स्थगित होने के बाद भोपाल-विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान सामने आया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, IIFA निरस्त होने के लिए मैं श्री हरदीप सिंह डंग जी को बधाई देता हूँ, जिन्होंने मध्यप्रदेश के गांव-गरीब-किसान-बेरोजगार के हज़ारों करोड़ बचवा दिए। शर्मा ने कहा, प्रदेश में राजनैतिक कोरोना वायरस सक्रिय है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com