मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन का हुआ आयोजन
मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन का हुआ आयोजनRaj Express

छठवे मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैस

जसपिंदर नरूला ने बताया कि यह फेस्टिवल देवाशीष सरगम राज का सपना है और ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में अनूप जलोटा का उन्हें बहुत सपोर्ट मिला है, उनके मातापिता का आशीर्वाद है।

हाइलाइट्स :

  • गायक अगम कुमार निगम को प्रतिष्ठित 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

  • गीतकार समीर अंजान को 'डिकेड अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

  • फेस्टिवल का यह छठा साल है।

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैस मुंबई में आयोजित छठवे मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड फंक्शन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अवार्ड फंक्शन आयोजन के लिए देवाशीष सरगम राज को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस समारोह में पद्मश्री अनूप जलोटा, विख्यात गायिका जसपिंदर नरूला, सिंगर अगम कुमार निगम, गीतकार समीर अंजान, निर्देशक सुधीर अत्तावर सहित कई हस्तियां मौजूद थी।

महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल को अनूप जलोटा, देवाशीष सरगम (राज), सुवषित राज द्वारा सम्मानित किया गया। गायक अगम कुमार निगम को प्रतिष्ठित 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' और महान गीतकार समीर अंजान को 'डिकेड अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कन्नड़ फिल्म मृत्योर्मा को राज्यपाल के हाथों चार पुरस्कार मिले, जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार, सुधीर अत्तावर, सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार शामिल है। फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार निवेदिता को दिया गया।

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा, "मैं अनूप जलोटा के कहने पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। यह प्रोग्राम वास्तव में बहुत अच्छा रहा। अगम कुमार निगम ने पुराने क्लासिक गीतों को बेहतरीन तरीके से गाया। मुझे भी पुराने गीत काफी पसंद हैं। आज वैसे गीत नहीं बन रहे हैं बल्कि आज के गीतों में संगीत बहुत ज्यादा होता है और लिरिक्स प्रभावी नहीं होते हैं।"

पद्मश्री अनूप जलोटा ने राज्यपाल रमेश बैस का दिल से आभार जताया कि वह इस कार्यक्रम में पधारे और उन्होंने कई प्रेरक बातें कहीं। उन्होंने पुराने गीतों जैसे गाने की महत्ता पर बात की और बच्चों के लिए फिल्म बनाने के बारे में भी कहा।

जसपिंदर नरूला ने बताया कि यह फेस्टिवल देवाशीष सरगम राज का सपना है और ऐसे कार्यक्रम के आयोजन में अनूप जलोटा का उन्हें बहुत सपोर्ट मिला है, उनके मातापिता का आशीर्वाद है। मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल से मैं पिछले 5 साल से जुड़ी हूं, ईश्वर से प्रार्थना है कि देवाशीष को खूब कामयाबी मिले।

मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर और डायरेक्टर देवाशीष सरगम राज ने बताया कि इस फेस्टिवल का यह छठा साल है और हम सब बहुत खुश हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात रही कि महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने हमारे पुरस्कार समारोह में आकर हम सब की हौसला अफजाई की है, उनका बहुत शुक्रिया।

विख्यात ज्योतिष और ज्यूरी सदस्य पंडित सुवषित राज ने कहा कि मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह छठा साल है और 6 नंबर बहुत ही किस्मत वाला होता है। यह साल बेशक पिछले वर्षों से काफी बेहतर रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com