मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन
मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधनSocial Media

मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का निधन, लंबे समय से थी बीमार

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।पायल का निधन 45 वर्ष की आयु में हुआ है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह बचपन से ही टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित थीं, जो उसके लिए जानलेवा साबित हुई। पायल का निधन 45 वर्ष की आयु में हुआ है। बताया जा रहा है कि, वो काफी समय से गंभीर हालत में थीं और पूरा परिवार मिलकर उनकी देखभाल कर रहा था, क्योंकि वो पिछले दो सालों से कोमा में थीं।

बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से हुई थी शादी :

बता दें कि, पायल ने 2010 में डिकी सिन्हा नाम के बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। उन्हें अप्रैल 2018 में कोमा के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर ठीक होने के बाद वह अपने पति के साथ घर लौट आई थीं। हालांकि, कुछ महीनों बाद मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत मुखर्जी बेटी पायल के पति डिकी सिन्हा के बीच काफी लड़ाई हुई थी, जिसमें बेटी पायल की मेडिकल जरूरतों की बात कही गयी थी।

मौसमी चटर्जी ने लगाया था आरोप :

खबरों के अनुसार, मौसमी चटर्जी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि, पायल के पति ने कथित तौर पर उनका फिजियोथेरेपी उपचार रोक दिया और पायल के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों का बकाया भी नहीं दिया और उन्हें हटा दिया है।

याचिका में यह भी दावा किया गया है कि, उन्होंने पायल को अस्पताल द्वारा सुझाया गया खान-पान भी नहीं दिया। मौसमी चटर्जी ने दावा किया कि, उन्हें बेटी के मेडिकल पेपर और गार्डियन नियुक्त करने के अधिकार से भी वंचित कर दिया। उन्होंने चिकित्सा देखभाल के दौरान पायल से मिलने देने से भी इनकार कर दिया।

तुषार कपूर ने किया ट्वीट :

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने ट्वीटर पर पोस्ट की है। पोस्ट करने के बाद उन्होंने लिखा, "पायल चटर्जी के मृत्यु की खबर बेहद दुःख हो रहा है। उसे मैंने बचपन में बहुत बार देखा है। मौसमी चटर्जी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना!"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com