अमेजन प्राइम की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर रिलीज
अमेजन प्राइम की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर रिलीजSocial Media

अमेजन प्राइम की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का टीजर रिलीज, फ्रीडम फाइटर बनीं सारा अली खान

अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी अगली ओरिजिनल फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार है।

क्या दिखाया है फिल्म के टीजर में:

फिल्म के टीजर की बात करें, तो फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के टीजर में सारा अली खान को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है। सफेद रंग की साड़ी में सारा एक रेडियो को सेट करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद सारा रेडियो पर ये कहती सुनाई दे रही हैं कि, "अंग्रेजों को लग रहा है कि, उन्होंने क्विट इंडिया का सिर कुचल दिया है, लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती। ये है हिंदुस्तान की आवाज है, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में।"

सारा अली खान ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "गुमनाम हीरोज़ के लिए एक श्रद्धांजलि, भारत की आजादी के संघर्ष के लिए एक श्रद्धांजलि….हम मानते हैं कि, इस कहानी को सुना जाना चाहिए।"

फ्रीडम फाइटर बनीं सारा अली खान:

जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान भारत की महिला स्वंतत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें, उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस के जरिए सन 1942 में बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान से शुरू हुए, भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि, फिल्म की कहानी क्या होगी और ये कब रिलीज़ होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मेकर्स का कहना है कि, ये फिल्म असली घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com