फिल्म 'चेहरे' के नई रिलीज डेट की घोषणा, Amitabh Bachchan ने दी जानकारी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म के नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है।
फिल्म 'चेहरे' के नई रिलीज डेट की घोषणा
फिल्म 'चेहरे' के नई रिलीज डेट की घोषणाSocial Media

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'चेहरे' (Chehre) काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण इस फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट जारी कर दी गई है।

तरण आदर्श ने दी जानकारी:

हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म 'चेहरे' की नई रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त 2021 को रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट:

इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है, "सावधान। आपको चेतावनी दी जा रही है। गेम का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह इल्ज़ाम आप पर भी लग सकता है। चेहरे 27 अगस्त को आपके नज़दीक़ी सिनेमाघरों में आ रही है।"

ये कलाकार आएंगे नजर:

बता दें कि, आनंद पंडित द्वारा प्रोड्यूस और रूमी जाफरी द्दारा निर्देशित 'चेहरे' एक थ्रिलर फिल्म है और जब से फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर लॉन्च हुए हैं, तब से फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता डबल हो गई है। इस फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ अभिनेता इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। यह पहली बार है जब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी साथ में कोई फिल्म कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, फिल्म 'चेहरे' 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के ज़ोर पकड़ने के बाद सिनेमाघर बंद होने लगे और चेहरे की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी। चेहरे में अमिताभ बच्चन एक सीनियर क्रिमिनल लॉयर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि इमरान एक बिज़नेस टाइकून के रोल में हैं। दोनों एक सच को उजागर करने के लिए एक गेम खेलते हुए दिखायी देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com