Ant-Man and the Wasp Quantumania Review
Ant-Man and the Wasp Quantumania ReviewRaj Express

Ant-Man and the Wasp Quantumania Review : एंटरटेन करने में असफल दिखती है एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया आज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया(2.5 / 5)

स्टार कास्ट - पॉल रुड, एवैंजेलाइन लिली, जोनाथन मेजर्स, कैथरीन न्यूटन, मिशेल फीफर

डायरेक्टर - पेटन रीड

प्रोड्यूसर - कैविन फाइगी, स्टीफन ब्रोसर्ड

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया आज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।

स्टोरी :

फिल्म में दिखाया गया है कि स्कॉट लैंग (पॉल रुड) अब अपनी फैमिली के साथ आराम से अपनी लाइफ जी रहा है। स्कॉट अब अपनी बेटी कैसी (कैथरीन न्यूटन) पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहता है। इसके अलावा अब वो होप (एवैंजेलाइन लिली ) के माता-पिता जेनेट (मिशेल फीफर ) और डॉ. हैंक (माइकल डगलस) के साथ भी समय व्यतीत कर रहा है। स्कॉट की बेटी कैसी अपने द्वारा बनाए गए एक डिवाइस से क्वांटम रेल्म से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है और जब इस बारे में जेनेट को पता चलता है तो वो कैसी पर गुस्सा हो जाती है क्योंकि पूरे 30 साल क्वांटम रेल्म में रह चुकी जेनेट उस खतरनाक दुनिया के बारे में अच्छे से जानती है। इसी बीच कैसी का कनेक्शन क्वांटम रेल्म से हो जाता है और वो सभी क्वांटम रेल्म की दुनिया में पहुंच जाते हैं। अब क्वांटम रेल्म की दुनिया में पहुंचकर स्कॉट कैसे अपनी पूरी फैमिली की सुरक्षा करेगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट पेटन रीड ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी सिंपल है, लेकिन सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म के विजुअल्स देखने लायक हैं जो कि अक्सर मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों में देखने को मिलते हैं। फिल्म की एडिटिंग ठीक है और फिल्म में इस्तेमाल किए गए कई सारे वन लाइनर्स भी आपको हंसाते हैं। फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक भी रोगटें खड़ा कर देने वाला है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म के हीरो पॉल रुड का काम लाजवाब है। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी है। कैथरीन न्यूटन ने कैसी का रोल अच्छे से निभाया है। मिशेल फीफर और माइकल डगलस का काम सराहनीय है। एवैंजेलाइन लिली ने भी अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। विलेन कैंग के किरदार में जोनाथन मेजर्स का काम दमदार है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की कमजोर फिल्म कहा जा सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि फिल्म पूरी तरह आपका एंटरटेन नहीं करती है। फिल्म की कहानी भले ही सपाट हो लेकिन फिल्म के शानदार विजुअल्स और लाजवाब सिनेमेटोग्राफी आपको एक अलग ही लेवल का अनुभव देते हैं। अगर आप मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म कुछ हद तक तो जरूर ही पसंद आएगी, इसलिए एक बार यह फिल्म देखना बनता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com