राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'राधे' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधे' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि, ये फिल्म अब थियेटर में रिलीज होगी। हाल ही में सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। सलमान ने बताया कि, वो फिल्म को थिएटर में रिलीज करेंगे और थिएटर मालिकों से सभी प्रीकॉशंस की उम्मीद करते हैं।
सलमान खान ने जारी किया स्टेटमेंट:
सलमान खान अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी है। उन्होंने थिएटर एग्जिबिटिर्स की रिक्वेस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मुझे माफ करें, सभी थिएटर मालिकों को वापस जवाब देने में ज्यादा समय लग गया। इस समय के दौरान यह एक बड़ा निर्णय है। मैं उन वित्तीय समस्याओं को समझ सकता हूं, जिनसे थिएटर मालिक/एक्सहिबिटर्स गुजर रहे हैं और मैं राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करके उनकी मदद करना चाहूंगा। बदले में, मैं उनसे 'राधे' देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए थिएटर में अत्यधिक सावधानी बरतने की उम्मीद करूंगा। कमिटमेंट ईद का था और यह इंशाल्लाह 2021 की ईद में ही रिलीज होगी। इस साल ईद पर सिनेमाघरों में राधे का आनंद लें, गॉड विलिंग।"
बता दें कि, सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म 'राधे' को थियेटर में रिलीज़ करने के लिए देश भर के थिएटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया गया था। कोरोना महामारी के कारण थिएटर लंबे समय से बंद चल रहे हैं और महामारी के कारण ही आर्थिक नुकसान भी झेल रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान से उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर थिएटर एग्जिबिटर्स ने उसे थिएटर में रिलीज करने की मांग की थी। उनका मानना था कि, सलमान खान की फिल्म ही उन्हें आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद कर सकती है।
वहीं अगर फिल्म 'राधे' के बारे में बात करें, तो 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस साल कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई थीं, मगर सलमान ने साफ़ कर दिया की, 'राधे' सिनेमाघरों में ही उतरेगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।