Dono Review
Dono ReviewRaj Express

Dono Review : कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप पर बात करती है फिल्म दोनों

राज श्री प्रोडक्शन निर्मित और एक्टर्स राजवीर-पलोमा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म दोनों आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
दोनों(3 / 5)

स्टार कास्ट - राजवीर देओल, पलोमा ढिल्लन

डायरेक्टर - अवनीश बड़जात्या

प्रोड्यूसर - राजश्री प्रोडक्शन

स्टोरी

फिल्म की कहानी बेंगलुरु में अपना खुद का स्टार्ट अप कर रहे देव (राजवीर देओल) की है जो कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रहा है। देव को उसकी बेस्ट फ्रेंड एलिना (कनिका कपूर) अपनी शादी में इनवाइट करती है जो कि थाईलैंड में हो रही है। देव एलिना से एकतरफा प्यार भी करता है और वो अपनी दोस्त को सपोर्ट करने थाईलैंड पहुंच जाता है। इस शादी में मेघना (पलोमा) भी आई है जो कि दूल्हे यानी अपने दोस्त निखिल (रोहन खुराना) की बेस्ट फ्रेंड है। शादी में देव और मेघना की मुलाकात होती है और दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगते हैं लेकिन देव को अभी भी उम्मीद है कि शायद एलिना उसे मिल जाए और मेघना को भी उम्मीद है कि उसका बॉयफ्रेंड गौरव (आदित्य नंदा) उसकी लाइफ में लौट आएगा। अब क्या मेघना और देव एक होंगे, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट अवनीश बड़जात्या ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म है। अगर डायरेक्शन की बात करें तो अवनीश का डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की एडिटिंग और भी बेहतर की जा सकती थी और फिल्म का म्यूजिक भी औसत दर्जे का है। फिल्म का म्यूजिक काफी निराश करता है और फिल्म के एक भी गाने इंप्रेस नहीं करते हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो राजवीर देओल ने ठीक काम किया है। कुछ सीन्स को छोड़ दिया जाए तो उनकी परफार्मेंस बढ़िया है। पलोमा ढिल्लन ने भी अच्छा काम किया है। कनिका कपूर ने भी बढ़िया काम किया है। रोहन खुराना और आदित्य नंदा का भी काम ठीक है। मानिक पपनेजा ने भी सराहनीय काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

राजश्री प्रोडक्शन पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है और यह फिल्म भी एक पारिवारिक फिल्म है। एक पारिवारिक फिल्म होने के साथ ही यह फिल्म कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप पर भी बात करती है। अगर आप दोस्ती, रिलेशनशिप और लव स्टोरी बेस्ड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com