Adipurush Trailer Released
Adipurush Trailer ReleasedKavita Singh Rathore - RE

Adipurush Trailer : जानें, ट्रोलर्स का नया निशाना या 6 महीने में हुआ कोई बदलाव

'आदिपुरुष' का पोस्टर जारी होने के बाद से फिल्म ट्रोलर के निशाने पर ही रही। आज इस फिल्म का ट्रेलर (Adipurush Trailer) रिलीज हो चुका है। अब देखना ये है कि, ट्रेलर पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Adipurush Trailer Released : पिछले साल नवंबर में फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर (Adipurush Teaser) सामने आने के बाद यह फिल्म कभी रावण, कभी हनुमान जी के लुक, कभी राम जी के डायलॉग पर तो काफी VFX के चलते लगातार ट्रोल होती रही। फिल्म का नया पोस्टर जारी होने पर भी यह फिल्म ट्रोलर के निशाने पर ही रही। वहीँ, आज मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर (Adipurush Trailer) रिलीज हो चुका है। अब देखना ये होगा कि, फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज :

दरअसल, आज की युवा पीढ़ी हिंदू धर्म के इतिहास को भूलती जा रही है। चाहे वो भागवान कृष्णा की लीलाएं हो या मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के मनुष्य से भगवान बनने की कहानी। जबकि, इन्हें हमें याद रखना चाहिए, शायद राम जी के मनुष्य से भगवान बनने की गाथा को याद दिलाने के मकसद से फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने यह फिल्म बनाई है। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत भागवान राम के भजन से होती है। फिल्म में भगवान श्रीराम के रोल में प्रभास (Prabhas), माता सीता के रूप में कृति सेनन (Kriti Sanon), भगवान लक्ष्मण जी के रूप में सनी सिंह (Sunny Singh) और श्री हनुमान के रूप में देवदत्त नाग (DevDutt Naag) नजर आ रहे हैं।

क्या है ट्रेलर में ?

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर की शुरुआत रामायण की चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी'से होती है। ट्रेलर में माता सीता जी के हरण से लेकर रामण की पराजय तक को दिखाने की कोशिश की है। चूँकि, यह फिल्म रामायण पर आधारित है तो, फिल्म की कहानी क्या होगी यह बताने की जरूरत किसी को नहीं होगी, लेकिन देखना यह होगा कि, यह फिल्म और फिल्म के किरदार सच्चाई से किस हद्द तक इंसाफ कर पाते हैं। उसके लिए आपको यह फिल्म देखना होगा जो कि, 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर को मिल रहा दर्शकों का प्यार :

फिलहाल ट्रेलर की बात करें तो, फिल्म में भागवान राम के किरदार द्वारा बोली गई बातों को काफी आकर्षक तरह से दिखाया गया है और फैंस को यह ट्रेलर काफी पसंद आरहा है। जहां फैंस ट्रेलर को काफी यार दे रहे हैं वहीँ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि, भगवान श्री राम जी बहुत ही सोम्य और सरल स्वाभाव के हैं। जबकि, ट्रेलर में कई जगह प्रभास के फेशियल एक्सप्रेशन या कहें चेहरे के भाव उतने सोम्य नहीं दिखे। अब फिल्म का ट्रेलर आप खुद देखे और तय करें कि, आप ट्रेलर से कितना सहमत हैं।

यहां देंखे फैंस की प्रतिक्रिया :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com