फिल्म 'IB71' की कहानी
फिल्म 'IB71' की कहानी RE

साल 1971 के भारत-पाक युद्ध को जीतने में मदद की कहानी बयां करेगी फिल्म 'IB71'

फिल्म 'IB71' को लेकर इस तरह की बात सामने आई है कि,विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म IB 71 एक अप्रत्याशित कदम है। जिसके माध्यम से भारत को साल 1971 के भारत पाक युद्ध को जीतने में मदद मिली थी।

Film IB71 : विद्युत जामवाल को फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली है। उनके फैंस उनकी फिल्मों का इंतज़ार काफी बेसब्री से करते हैं। वहीं, अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'IB71' पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। जो, 12 मई 2023 को एक थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म को लेकर इस तरह की बात सामने आई है कि,विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म IB 71 एक अप्रत्याशित कदम है। जिसके माध्यम से भारत को साल 1971 के भारत पाक युद्ध को जीतने में मदद मिली थी।

फिल्म 'IB71' को लेकर सामने आई बड़ी बात :

फिल्म 'IB71' के ट्रेलर के सामने आते ही फिल्म की कहानी समझ आना शुरू हो गई थी। जिससे देश के प्रति प्रेम भाव रखने वालों को फिल्म को देखने का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया था। इसी बीच चर्चा है कि, विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म IB 71 एक अप्रत्याशित और तेज दिमाग कदम है। जिसके माध्यम से भारत को साल 1971 के भारत पाक युद्ध को जीतने में मदद मिली थी। जी हां, IB 71, गंगा हाईजैक की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। जिसे 'द हाईजैक दैट नेवर हैपंड' का नाम भी दिया जाता है, एक ऐसी फिल्म है जो हर नए एसेट रिलीज के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रही है। इतना ही नहीं यह फिल्म इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा संचालित भारत के टॉप सीक्रेट मिशन को उजागर करती है जिसने भारत को 1971 का युद्ध जीतने में मदद की थी।

फिल्म का ट्रेलर पैदा कर चुका दिलचस्पी :

यह फिल्म अपने ट्रेलर से ही साल 1971 के क्लासीफाइड मिशन के बारे में दर्शकों के बीच पहले से ही बड़े पैमाने पर दिलचस्पी पैदा कर चुका है। जिसने दर्शकों को और ज्यादा जानने की चाहत के साथ छोड़ दिया है। अब, फिल्म के निर्माताओं ने 'IB ऑपरेशन 1: इंटेलिजेंस इन एक्शन' टाइटल्ड एक और वीडियो जारी किया है। हाल ही में जारी किए गए इस ट्रेलर में विद्युत जामवाल को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक जासूस के तौर पर दिखाया गया है, यह वीडियो एक इंटेलिजेंस एजेंट की शार्पनेस पर प्रकाश डालता है, जहां वे हमेशा दुश्मन से दस कदम आगे रहते हैं और दर्शक हैरान रह जाते हैं।

एक्टर-प्रोड्यूसर विद्युत ने बताया :

प्रोमो को लेकर बार करते हुए फिल्म के एक्टर-प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल ने बताया है कि, "इस दिलचस्प स्पेशल प्रोमो के साथ, हम यह दिखाना चाहते थे कि इंटेलिजेंस ब्यूरो हमेशा सतर्क रहता है, चाहे कुछ भी हो। एक जासूस के लिए यह केवल शारीरिक शक्ति ही नहीं बल्कि तेज दिमाग और दुश्मन की हर चाल का अनुमान लगाने की क्षमता के बारे में भी है। IB 71 एक ऐसी फिल्म है जो आपको भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो की रोमांचकारी दुनिया की एक झलक देगी।"

फिल्म की कास्ट :

आईबी 71 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट किया गया है। फिल्म में हीरो के दौर पर विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं और इसे भूषण कुमार, एक्शन हीरो फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा प्रोड्यूस, आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना द्वारा को-प्रोड्यूस है। वहीँ, फिल्म का डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया हैं। जबकि फिल्म की कहानी आदित्य शास्त्री ने और स्क्रीनप्ले स्टोरीहाउस फिल्म्स LLP ने लिखी हैं।

निर्देशक का कहना :

निर्देशक संकल्प रेड्डी कहते हैं, "IB 71 जासूसी की दुनिया और एक जासूस के साइकोलॉजी में गहरा गोता लगाती है। IB 71 के साथ हमारा मकसद हमारे दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाना है जो यह दर्शाता है कि कैसे इंडियन इंटेलिजेंस ने चालाक चालों के जरिए हमें युद्ध में जीत दिलाई।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com