पोस्टर को लेकर विवादों में घिरी फिल्म 'मासूम सवाल'
पोस्टर को लेकर विवादों में घिरी फिल्म 'मासूम सवाल'Social Media

सैनिटरी पैड पर कृष्ण: पोस्टर को लेकर विवादों में घिरी फिल्म 'मासूम सवाल', डायरेक्टर ने कही यह बात

पीरियड्स पर बनी फिल्म 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal) इन दिनों चर्चा में है। ये फिल्म इसी महीने 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में घिर गई है।

राज एक्सप्रेस। पीरियड्स पर बनी फिल्म 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal) इन दिनों चर्चा में है। ये फिल्म इसी महीने 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ये फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद किया जा रहा है।

विवादों में घिरी 'मासूम सवाल':

दरअसल, हाल ही में कुछ दिनों पहले पीरियड्स पर बनी फिल्म 'मासूम सवाल' का पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म के पोस्टर पर सेनेटरी पैड है और उसके ऊपर भगवान श्री कृष्ण को दिखाया गया है। फिल्म के इस पोस्टर को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। पोस्टर को लेकर फिल्म सवालों के घेर में आ गई है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही फिल्म के मेकर्स से लेकर कलाकारों तक को खूब बुरा-भला कह रहे हैं। हालांकि, इस विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय (Santosh Upadhyay) और एक्ट्रेस एकावली खन्ना (Ekavali Khanna) ने प्रतिक्रिया दी है।

डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने कही यह बात:

फिल्म को लेकर हो रहे विवाद को लेकर डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने कहा कि, "कभी-कभी चीजों को देखने का हमारा नजरिया गलत होता है, जो गलत धारणा की ओर ले जाता है। पूरी फिल्म मासिक धर्म पर आधारित है, इसलिए पैड दिखाना अनिवार्य है। इसीलिए पोस्टर पर पैड है न कि, पैड पर कृष्ण जी, इस वजह से हमें इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कम सपोर्ट भी मिल रहा है।"

एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने दी प्रतिक्रिया:

वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "पहले तो उन्हे इस बारे में पता नहीं है कि, फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद हो रहा है। लेकिन इस मामले में मैं यह कह सकती हूं कि, मेकर्स का ऐसा कोई इरादा नहीं है, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। इसका पूरा मकसद ये है कि, जो टैबू है उसे तोड़ा जाए और नेरेटिव बदला जाए। आज की जनरेशन में अंधविश्वास के लिए कोई जगह नहीं है। महिलाओं पर जो गलत प्रथाएं जबरन थोपी गई हैं, उन्हें रोका जा सके।"

वहीं, अगर फिल्म 'मासूम सवाल' की बात करे, तो फिल्म का ट्रेलर हाल ही में 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसमें दिखाया गया है कि, एक छोटी बच्ची बचपन से ही कृष्णा को अपने साथ रखती है और उन्हें अपना भाई मानती है। हर जगह साथ ले जाती है, लेकिन थोड़ी बड़ी होने पर जब उसे पीरियड आना शुरू होते हैं, तो उससे कृष्णा को दूर कर दिया जाता है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

फिल्म 'मासूम सवाल' में एक्ट्रेस नितांशी गोयल, एकावली खन्ना, शिशिर शर्मा, मधु सचदेवा, रोहित तिवारी, वृंदा त्रिवेदी, रामजी बाली, शशि वर्मा जैसे कलाकार लीड (Masoom Sawaal starcast) रोल में हैं। ये फिल्म मासिक धर्म और इससे जुड़ी शर्म के बारे में है। बताते चलें कि, ये फिल्म 05 अगस्त, 2022 को पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com