16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी कुसुम का बियाह

कोरोना काल और लॉक डाउन पर आधारित निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म कुसुम का बियाह भी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी कुसुम का बियाह
16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी कुसुम का बियाहRaj Express

हाइलाइट्स :

  • फिल्म पूरी तरह दर्शकों की नब्ज पकड़कर रखती है।

  • कई दृश्य आंखों में नमी ले आते हैं।

  • फिल्म के सभी अदाकारों ने अद्भुत काम किया है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना काल और लॉक डाउन पर आधारित अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और उन्हीं फेहरिस्त में शामिल निर्देशक शुवेंदु राज घोष की फिल्म कुसुम का बियाह भी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रियल इंसीडेंट पर बेस्ड इस फिल्म की स्क्रीनिंग कल मुंबई में हुई, जहां फिल्म के डायरेक्टर शुवेंदु राज घोष, निर्माता प्रदीप चोपड़ा, सह निर्माता बलवंत पुरोहित, अभिनेता लवकेश गर्ग, फिल्म के लेखक विकाश दुबे और मुख्य अतिथि के रूप में टीवी की मशहूर अभिनेत्री डेलनाज ईरानी भी मौजूद थी।

फिल्म देखने के बाद अभिनेत्री डेलनाज ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुसुम का बियाह वास्तव में काफी अच्छी फिल्म है। अगर मैं यह सिनेमा नहीं देखती तो एक अच्छी पिक्चर को मिस कर देती। निर्माता प्रदीप चोपड़ा बधाई के पात्र हैं और उन्होंने इतना रियलिस्टिक सिनेमा बनाया है और बढ़िया काम भी फिल्म में किया है। फिल्म के सभी अदाकारों ने अद्भुत काम किया है। निर्देशक शुवेंदु राज घोष का काम सराहनीय है। ऐसी कहानी को पर्दे पर पेश करना बड़ी हिम्मत का काम है। कई दृश्य आंखों में नमी ले आते हैं और फिल्म पूरी तरह दर्शकों की नब्ज पकड़कर रखती है।

फिल्म के निर्माता प्रदीप चोपड़ा ने कहा कि फिल्म को सेंसर ने यू सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म कुसुम का बियाह कोविड 19 महामारी के दौरान हुई एक सत्य घटना पर बेस्ड है। महामारी के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के हालात में कई परिवार बुरी तरह फंस गए थे। यह फिल्म बिहार से झारखंड जा रही एक बारात के फंस जाने की सच्ची घटना पर आधारित है। लॉक डाउन के दौरान दो राज्यों के बॉर्डर पर कुसुम की बारात फंस जाती है। इस रियल इंसिडेंट को बड़े ही एंटरटेनिंग ढंग से फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म कुसुम का बियाह में कुसुम का टाइटल रोल सिक्किम की सुजाना दार्जी ने निभाया है और लवकेश गर्ग ने फिल्म में कुसुम के पति का किरदार अदा किया है। इसके अलावा राजा सरकार, सुहानी बिस्वास, प्रदीप चोपड़ा, पुण्य दर्शन गुप्ता, रोज़ी रॉय भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक विकाश दुबे हैं और संगीत भानु सिंह ने दिया है। बता दें कि फिल्म कुसुम का बियाह 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com