सामाजिक और मजहबी एकता का संदेश देती असरदार फिल्म है 'शुभ निकाह'
सामाजिक और मजहबी एकता का संदेश देती असरदार फिल्म है 'शुभ निकाह'Raj Express

सामाजिक और मजहबी एकता का संदेश देती असरदार फिल्म है 'शुभ निकाह'

आज देशभर में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ निकाह' में सामाजिक और मजहबी एकता के पहलू को एक नजरिए से और अलग अंदाज में दिखाया गया है।
शुभ निकाह(4 / 5)

Shubh Nikah Review : 'विवाह' और 'निकाह' में क्या फर्क है.? सिर्फ लफ्ज का, जज्बात का नहीं, मगर दुनिया एक ही अहम रिवाज और जज्बात को अलग-अलग तरीके से पुकारती है और लोग दो धर्मों में निभाए जानेवाले एक ही रिवाज को भी कट्टर निगाहों से देखते है। यही वजह है हिंदू-मुस्लिम युगलों के बीच पलने-पनपने वाली प्रेम कहानियां इस तरह की कट्टरता के भेंट चढ़ जाती हैं। आज देशभर में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ निकाह' में भी समाज के इसी पहलू को एक नजरिए से और अंदाज में दिखाया गया है।

एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखनेवाले लड़के (रोहित विक्रम) को मुस्लिम परिवार की लड़की (अक्षा पार्दसानी) से प्यार हो जाता है मगर तंगख्याली का शिकार लड़के और लड़की के परिवार वाले अपने ही समुदाय में उनकी शादी‌ कराने पर आमादा होते हैं। दोनों की मासूम सी प्रेम कहानी की राह में आनेवाली बाधाओं को बड़ी बेबाकी और संजीदा अंदाज में पेश किया है फिल्म के लेखक और निर्देशक अरशद सिद्दीकी ने फिल्म बड़ी‌ ही खूबसूरती के साथ मजहब के नाम पर एक-दूसरे से नफरत नहीं करने और मिल-जुलकर साथ जीने की अहम सीख देती है, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है।

मुस्लिम‌ प्रेमी लड़की के तौर पर अक्षा पार्दशानी ने‌ अपनी भूमिका को बेहद उम्दा तरीके से निभाया है। उन्हें जी-जान से प्यार करने वाले हिंदू लड़के‌ के रोल में रोहित विक्रम‌ ने गजब का काम किया है। दोनों लोगों के बीच प्रेम में त्रिकोण बनकर जोया को चाहने वाले मुस्लिम‌ लड़के के रूप में अर्श संधू भी अपनी‌ भूमिका के साथ न्याय करते नजर आते हैं। फिल्म के लेखन, निर्देशन, छायांकन, गीत-संगीत से लेकर‌ फिल्म का हर पहलू इस कदर सशक्त है कि फिल्म अंत तक आपको बांधकर रखती है और दर्शक फिल्म की रवानी में खो से जाते हैं।

फिल्म 'शुभ निकहा' ना सिर्फ आपको सोचने पर‌ मजबूर करेगी, बल्कि यह एक‌ फिल्म के‌ तौर पर भी उतने ही बड़े पैमाने पर आपका मनोरंजन‌ भी करेगी और फिल्म का अंदाज-ए-बयां भी उतना ही रोचक लगेगा। आज के मौजूदा सामाजिक परिदृश्य ‌में 'शुभ निकाह' जैसी अहम फिल्म बनाना बेहद जरूरी हो जाता है और लेखक-निर्देशक अरशद सिद्दीकी ने अपनी इसी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

इस शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट और अर्श संधू प्रोडक्शन की पेशकश फिल्म 'शुभ निकाह' आज के हालात और धर्म के आधार पर एक-दूसरे से नफरत करने वाले लोगों को आईना दिखाने‌ का काम करती है। आप भी सिनेमा घर के बड़े पर्दे पर‌ इसे देखने से कतई ना चूकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com